30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायेदारों के नाम होर्डिंग पर टंगेंगे

समीक्षा बैठक. निगम का राजस्व बढ़ाने के िलए कई फैसले लिये गये बकायेदारों को पहले नोटिस भेजा जायेगा और सूचना भी प्रकाशित की जायेगी. इसके बावजूद राशि जमा नहीं करेंगे, तो सूची होर्डिंग पर प्रकाशित की जायेगी. पटना : शत-प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर वार्ड कार्यालय खोले जा रहे हैं. वार्ड कार्यालय खुलने के […]

समीक्षा बैठक. निगम का राजस्व बढ़ाने के िलए कई फैसले लिये गये
बकायेदारों को पहले नोटिस भेजा जायेगा और सूचना भी प्रकाशित की जायेगी. इसके बावजूद राशि जमा नहीं करेंगे, तो सूची होर्डिंग पर प्रकाशित की जायेगी.
पटना : शत-प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर वार्ड कार्यालय खोले जा रहे हैं. वार्ड कार्यालय खुलने के बाद कर संग्राहकों को अंचल क्षेत्र के एक-एक मकान का प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) भरवाना होगा और टैक्स वसूली सुनिश्चित करना होगा. निगम क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में बड़े बकायेदार हैं, जो वर्षों से होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं. इन बकायेदारों को नोटिस भेजा जायेगा.
साथ ही सूचना भी प्रकाशित की जायेगी. इसके बावजूद बकाया राशि जमा नहीं करेंगे, तो बड़े बकायेदारों की सूची आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, आर ब्लाॅक चौराहा आदि जगहों पर होर्डिंग पर प्रकाशित की जायेगी. यह निर्णय गुरुवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में हुई राजस्व समीक्षा बैठक में लिया गया.
समीक्षा बैठक में मेयर अफजल इमाम ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों और कर संग्राहकों से पूछा कि अब तक कितना पीटीआर भरा गया है. इसके जवाब में पता चला कि नूतन राजधानी अंचल में 40, बांकीपुर व कंकड़बाग में 50 व पटना सिटी अंचल में 30 प्रतिशत मकान मालिकों ने ही पीटीआर भरा है. इस पर मेयर ने कहा कि वार्ड कार्यालय संचालित होने के बाद एक-एक मकान का पीटीआर भरने के साथ-साथ राशि वसूली सुनिश्चित करना है. इसको लेकर समय सीमा भी तय की जायेगी. कोताही करनेवाले कर संग्राहकों को बरखास्त किया जायेगा.
कैंप लगा कर छूटे मकान को लाया जायेगा दायरे में : निगम क्षेत्र में चार लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ता हैं, लेकिन होल्डिंग टैक्स के दायरे में सिर्फ 2.8 लाख मकान ही हैं.
इनसे भी निगम शत-प्रतिशत टैक्स वसूली नहीं कर पा रहा है. मेयर ने कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वार्ड स्तर पर कैंप लगाने की कार्ययोजना तैयार करें. और छूटे मकान को टैक्स के दायरे में लाने की प्रक्रिया पूरी करें. साथ ही एनसीसी के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कई सरकारी भवनों का पीटीआर नहीं भरा गया है. ऐसे सरकारी भवनों का पीटीआर भरें और राशि की वसूली सुनिश्चित कराएं.
पटना : पिछले दो वित्तीय वर्ष से लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं हो रही है. चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य हासिल किया जा सके, इसको लेकर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक अंचल स्तर पर राजस्व की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने अंचलों के लिए रोजाना राजस्व वसूली का लक्ष्य भी निर्धारित किया है. नूतन राजधानी अंचल (एनसीसी) को 6.67 लाख, बांकीपुर को 5.26 लाख, कंकड़बाग को 3.66 लाख और पटना सिटी को 3.51 लाख रुपये रोजाना वसूल करना है. इसके बावजूद लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हो रही है.
महज चार करोड़ रुपये की ही हो सकी है वसूली
चालू वित्तीय वर्ष के दो माह खत्म हो गये हैं, लेकिन अब तक चारों अंचल में सिर्फ चार करोड़ रुपये की ही वसूली की गया है. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप चारों अंचल में 11.47 करोड़ टैक्स की वसूली होनी चाहिए थी. बांकीपुर अंचल में सबसे अधिक होल्डिंग टैक्स की वसूली की गयी है.
वहीं, कंकड़बाग अंचल की ओर से अब तक निगम कार्यालय को रिपोर्ट भी मुहैया भी नहीं करायी गयी है. नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में अब तक चार करोड़ से अधकि टैक्स की वसूली हो जानी चाहिए थी. लेकिन अब तक दो करोड़ भी वसूल नहीं हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें