Advertisement
बिहार के भी कई कोचिंग संस्थानों पर पड़ेंगे छापे
बीएसएफ बहाली फर्जीवाड़ा मामला पटना : बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की बहाली में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. इसका खुलासा कुछ समय पहले यूपी के मेरठ, गाजियाबाद समेत कुछ अन्य शहरों में हुई छापेमारी में हुआ था. इस मामले में सीबीआइ की जांच अभी तक जारी है, जिसमें यूपी के अलावा हरियाणा और बिहार […]
बीएसएफ बहाली फर्जीवाड़ा मामला
पटना : बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की बहाली में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. इसका खुलासा कुछ समय पहले यूपी के मेरठ, गाजियाबाद समेत कुछ अन्य शहरों में हुई छापेमारी में हुआ था. इस मामले में सीबीआइ की जांच अभी तक जारी है, जिसमें यूपी के अलावा हरियाणा और बिहार में भी इसके तार जुड़े होने की बात सामने आयी है.
जांच जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, इस फर्जीवाड़ा से जुड़े विभिन्न स्थानों पर मौजूद अलग-अलग लोगों और संस्थानों के नाम सामने आते जा रहे हैं. अब तक हुई जांच में बिहार के भी कई कोचिंग संस्थानों के इस फर्जीवाड़ा में शामिल होने की बात सामने आ रही है. राज्य में मौजूद इन कोचिंग संस्थानों पर सीबीआइ कभी भी छापेमारी कर सकती है.
गुरुवार को बेंगलुरु के एक कोचिंग संस्थान में सीबीआइ ने छापेमारी करके इसके संचालक को गिरफ्तार किया. साथ ही बीएसएफ के एक कांस्टेबल को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. बेंगलुरु के विद्यारान्यापुरा स्थित इस कोचिंग संस्थान के मालिक पर आरोप है कि उसने प्रति छात्र 30 हजार रुपये के हिसाब से बीएसएफ का मेडिकल क्लियर कराने के लिए सेटिंग किया था. यह परीक्षा बेंगलुरु में ही हुई थी.
जांच में यह बात भी सामने आयी है कि इस तरह के कोचिंग संस्थान बिहार और हरियाणा में भी हैं, जिन्हें सीबीआइ ने काफी हद तक चिह्नित कर लिया है. इनका काम भी छात्रों को फंसाकर बीएसएफ की मेडिकल परीक्षा में पैसे लेकर सफलता दिलाना है. सेटिंग का यह रैकेट बिहार के अलावा हरियाणा और यूपी में भी बड़े स्तर पर चल रहा है. बीएसएफ के अलावा अन्य केंद्रीय पारा मिलेट्री फोर्स की बहाली में भी बड़े स्तर पर इस तरह की धांधली चलती है. इसमें केंद्रीय फोर्स के भी कई अधिकारी बड़े स्तर पर शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement