पटना : बिहार में पंचायत निर्वाचन 2016 के सातवें चरण के आज संपन्न मतदान के दौरान एक व्यक्ति की गोलीबारी में मौत तथा सड़क दुर्घटना में एक जवान की मौत के साथ कुछ छिटपुट वारदातों के बीच करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एके चौहान ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि पंचायत निर्वाचन 2016 केसातवें चरण के आज संपन्न मतदान के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, सड़क दुर्घटना में एक जवान की मौत तथा एक अन्य के घायल होने के साथ कुछ छिटपुट वारदातों के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा. शाम पांच बजे तक करीब 65 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चौहान ने बताया कि वर्ष 2011 के पंचायत चुनाव के छठे चरण में 62.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. उन्होंने बताया कि वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड अंतर्गत अनवरपुर ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 275 के समीप मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी में मुन्ना सिंह नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी.
चौहान ने बताया कि गया जिले के गुरुआ प्रखंड अंतर्गत मतदान कर्तव्य से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में गृहरक्षक जवान सत्येन्द्र सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा दूसरे गृहरक्षक जवान शिवशंकर सिंह घायल हो गये. उन्होंने बताया कि आज मतदान के दौरान 395 लोगों को गिरफ्तार, 20 वाहन एवं 45690 रुपये नगद, 03 आग्नेयास्त्र तथा 03 कारतूस जब्त किए गये.
चौहान ने समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना अंतर्गत खजुरी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 381, 382, 384 एवं 385 में प्रत्याशी का नाम मत पत्र में अंकित नहीं रहने के कारण मतदाताओं ने हंगामा किया. मतदान एक घंटा बाधित होने के बाद पुन: प्रारंभ हो गया.
चौहान ने बताया कि गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान शांति भंग करने के आरोप में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत महम्मदपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुुन्ना साह को मतदान केंद्र संख्या 142 से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि कैमूर जिला के चैनपुर थाना बबुरहन गांव निवासी सुनील सिंह के घर से एक-एक देशी रायफल, छोटा एयरगन एवं अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा, दो कारतूस तथा खोखा एवं हथियार बनाने का उपकरण बरामद किये गये। इस मामले में सुनील सिंह की पत्नी कविता देवी को गिरफ्तार किया गया है.
चौहान ने बताया कि औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में कल एक सुतली बम से दो बच्चे जख्मी हो गये थे जिनमें से एक रवि कुमार की मृत्यु हो गयी थी। इनके मुआवजा की मांग को लेकर चरकहाहा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 189, 190 एवं 191 पर ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार किया गया। वहां मौजूद पुलिस एवं दण्डाधिकारी द्वारा लोगों को समझाने पर मतदान पुन: प्रारंभ हुआ.
उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत गोविन्दपुर खजूरी के मतदान केंद्र संख्या 378 से 392 :कुल 15 मतदान केंद्र: में मुखिया पद के लिए त्रुटिपूर्ण मतपत्र के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया. चौहान ने बताया कि सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 171 पर पंचायत समिति सदस्य पद के त्रुटिपूर्ण मतपत्र के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया. सप्तम चरण में सभी छह पदों के लिए कुल 78270 उम्मीदवारों में 40936 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं जिनके भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया.
पंचायत निर्वाचन के सप्तम चरण में आज राज्य के 35 जिलों के कुल 57 प्रखंडों के 854 ग्राम पंचायतों में मतदान संपन्न हुआ जिसमें जिला परिषद के 121, पंचायत समिति सदस्य के 1188, ग्राम पंचायत मुखिया के 854, ग्राम कचहरी सरपंच के 854, ग्राम पंचायत सदस्य के 11812 एवं ग्राम कचहरी पंच के 11812 पदों के लिए 12237 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया। इसके लिए 12237 मतदान दल का गठन किया गया तथा 3556 गश्ती दल दंडाधिकारी और सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.