19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी ने एक्सटेंशन भवन का लिया जायजा

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जनता दरबार के बाद अब प्रमंडलों में जाकर भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे. वे प्रत्येक बुधवार को किसी न किसी न प्रमंडल में जाकर ऑन स्पॉट भवन निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लेंगे. विधान सभा एक्सटेंशन भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत […]

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जनता दरबार के बाद अब प्रमंडलों में जाकर भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे. वे प्रत्येक बुधवार को किसी न किसी न प्रमंडल में जाकर ऑन स्पॉट भवन निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लेंगे. विधान सभा एक्सटेंशन भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह एलान किया.
उन्होंने कहा कि अति महत्वाकांक्षी परियोजना में एक विधानसभा एक्सटेंशन भवन 15 अगस्त तक पूरा हो जायेगा. साथ ही सचिवालय का ब्लॉक संख्या दो, तीन व चार भी पूरा होगा. मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा एक्सटेंशन भवन के साथ सचिवालय ब्लॉक में चल रहे काम की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर व आइवीआरसीएल के इंजीनियर से जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, अभियंता प्रमुख राजेंद्र प्रसाद चौधरी, मुख्य अभियंता गिरिशनंदन सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे.

तेजस्वी ने कहा विधानसभा एक्सटेंशन भवन सहित पुलिस भवन, कन्वेंशन सेंटर, अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय बड़े प्रोजेक्ट हैं. गुणवत्ता के साथ समय पर निर्माण काम पूरा होने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि कोलकाता में ध्वस्त हुई फ्लाइओवर का निर्माण आइवीआरसीएल कंपनी ने की थी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर एक जगह हो गया, तो ऐसा नहीं की दूसरे जगह भी वैसा ही हो. गुणवत्ता को लेकर विभागीय इंजीनियर मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक बुधवार को विभिन्न प्रमंडलों में जाकर ऑन स्पॉट निर्माण काम की समीक्षा करेंगे. विधानसभा एक्सटेंशन भवन व सचिवालय 54800 वर्गमीटर में 362़ 49 करोड़ से हो रहा है. बेसमेंट में 550 लोगों के बैठने की क्षमतावाला ऑडिटोरियम होगा.

के साथ ही एक-एक कांफ्रेंस हॉल व द्वितीय तल्ला पर सेंट्रल हॉल बनना है. विधान सभा के उत्तरी व दक्षिणी भाग में मुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष के साथ विधान सभा अध्यक्ष व विधान परिषद के का सभापति कार्यालय कक्ष होगा. इसके अलावा विभिन्न कमेटियों के अध्यक्ष का कार्यालय कक्ष मिटिंग हॉल भी बन रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें