दरअसल गुजरात की रहनेवाली एक महिला पटना में एक निजी विद्यालय में पढ़ाती है. कुछ महीने पहले वह राजीव नगर के रोड नंबर आठ में एक दुकान पर कपड़ा खरीदने गयी थी. इस दौरान दुकानदार भानु सिंह से जान-पहचान हो गयी. धीरे-धीरे दोनों में गहरी दोस्ती हो गयी. इस दौरान भानु ने उससे शादी का झांसा दिया और भाड़े पर कमरा लेकर शिक्षिका को उसमें शिफ्ट करा दिया. इस दौरान वह उसके रूम पर आता-जाता रहा.
बताया जाता है कि भानु ने शिक्षिका से शारीरिक संबंध बनाये, जबकि भानु पहले से शादीशुदा है, उसकी एक बेटी भी है. इस बीच उसने शिक्षिका से पांच लाख रुपये भी ले लिया. शिक्षिका के पास इसका प्रमाण भी है. इसी बीच वह फरार हो गया है. उसका मोबाइल फोन भी बंद है.