सरकार ने पर्यटन विभाग को इसकी जिम्मेवारी दी है, लेकिन अब तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां पर काम नहीं शुरू किया जा सका है. शुरुआत में जमीन विवाद के कारण कंगन घाट पर दबंगों के कारण विभाग को परेशानी हुई, लेकिन जब इसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया, तो अब विभाग के पास समय- सीमा को लेकर एक नयी चुनौती पेश आ गयी है. इस सुविधा केंद्र को हर हाल में नवंबर तक पूरा कर देना है क्योंकि दिसंबर महीने में ही प्रकाशोत्सव का पर्व शुरू हो जायेगा.
Advertisement
छह महीनों में बन जायेगा पर्यटक सुविधा केंद्र
पटना / पटना िसटी: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव पर देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से अानेवाले पर्यटकों के लिए एक अत्याधुनिक पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया जायेगा. पटना सिटी के कंगन घाट पर नौ करोड़ 29 लाख की राशि से पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया जाना है और सबसे बड़ी बात […]
पटना / पटना िसटी: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव पर देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से अानेवाले पर्यटकों के लिए एक अत्याधुनिक पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया जायेगा. पटना सिटी के कंगन घाट पर नौ करोड़ 29 लाख की राशि से पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया जाना है और सबसे बड़ी बात है कि इस पर्यटक सुविधा केंद्र को छह महीने के अंदर बना कर पूरी तरह तैयार कर देना है.
निर्माण कार्य कराने को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त: सारण जिला में स्थित 1.95 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य हो, इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पुलिस पदाधिकारी व कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया है. इसी को लेकर मंगलवार को दंडाधिकारी स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement