पटना: श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के कस्तूरबा पथ मार्ग पर रविवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में चली गोली में रोहित नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. रोहित के दोस्तों ने मामले को पुलिस से छुपा कर घायल को प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर मामले को दर्ज कराया.
पुलिस से छुपाने की कोशिश : पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना कस्तूरबा पथ में हुई. संदिग्ध परिस्थिति में चली गोली में वैशाली निवासी रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. दोस्तों ने पुलिस से मामला को छुपाते हुए कृष्णापुरी के सीएनएस अस्पताल में भरती कराने की कोशिश की. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस केस कर रोहित को वापस कर दिया.
जिसके बाद उसे न्यू पाटलिपुत्र स्थित सहयोग अस्पताल ले गये, जहां अस्पताल प्रशासन ने भरती कराने से इनकार कर दिया. इस दौरान रोहित की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. उक्त युवकों ने रोहित को गांधी मैदान थाना स्थिति रूबन अस्पताल में भरती कराया और पुलिस को सूचना देने से मना कर दिया, लेकिन युवक की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस को देख रोहित को अस्पताल में भरती कराने वाले युवक नीशू और सोनू पासवान अस्पताल से फरार हो गये, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. अधिक मात्र में रक्त बहने के कारण रोहित बेहोश हो चुका था. डॉक्टरों ने बचाने के लिए ब्लड की व्यवस्था करने को कहा. इस दौरान धीरज ने घटना क्रम छुपाते हुए रोहित के दोस्तों को बुला कर ब्लड देने की बात कही.
मामला संदिग्ध है. रोहित के होश में आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी. इस संबंध में अस्पताल में भरती करानेवाले युवकों की तलाश की जा रही है. प्रथमदृष्टया स्वयं हथियार जांच के दौरान गोली चलने की आशंका है.
ईश्वरचंद्र विद्यासागर, थानाध्यक्ष