22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कानून का राज है और रहेगा

जनता दरबार. कानून -व्यवस्था के सवाल पर सीएम ने कहा, जंगलराज की बात में कोई दम नहीं मुख्यमंत्री से मिले 352 फरियादी, बिजली बिल, अनाज नहीं मिलने की शिकायत हमें मालूम है कि शराब लॉबी में कितना दम है. वे चाहेंगे कि मामला बिगड़े. इस मामले में बयान पहले से तैयार होता है और जारी […]

जनता दरबार. कानून -व्यवस्था के सवाल पर सीएम ने कहा, जंगलराज की बात में कोई दम नहीं
मुख्यमंत्री से मिले 352 फरियादी, बिजली बिल, अनाज नहीं मिलने की शिकायत
हमें मालूम है कि शराब लॉबी में कितना दम है. वे चाहेंगे कि मामला बिगड़े. इस मामले में बयान पहले से तैयार होता है और जारी बाद में होता है. हमें जनादेश काम करने के लिए मिला है. हमने जो वादा जनता से किया है, उसे पूरा करेंगे.
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विरोधी दलों के जंगलराज के अारोप पर कहा कि इस बात में दम नहीं है. पिछले चुनाव में जंगलराज का भय दिखा कर वोट लेना चाहते थे. चुनाव में हार गये. उन्होंने बिहार में कानून का राज है और यह कानून का राज कायम रहेगा. इनके विरोध का हम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुख्यमंत्री सोमवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों के बातचीत कर रहे थे.
शराबबंदी पर अधिक ध्यान और अन्य कामों को नजरअंदाज करने संबंधी प्रश्न के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि हमें मालूम है कि शराब लॉबी में कितना दम है. वे चाहेंगे कि मामला बिगड़े. इस मामले में बयान पहले से तैयार होता है और जारी बाद में होता है. हमें जनादेश काम करने के लिए मिला है. हमने जो वादा जनता से किया है, उसे पूरा करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार की घटना केंद्र अौर भाजपा शासित राज्य में होती है. क्या इसी तरह वहां कार्रवाई होती है? तुलना कर लीजिए. किसी भी घटना में कोई निष्पक्ष विश्लेषण कर लें. वे हर हाल में वैसा ही राग अलापेंगे. हम जो कर सकते हैं, वह निष्पक्षता के साथ कर रहे हैं. जनता से किये वादे के प्रति जिम्मेवार हैं.
किसी काम को नजरअंदाज नहीं किया गया है. इस पर कोई डिबेट कर ले. यदि कोई तय ही कर ले कि विरोध करना है, तो बात दूसरी है. मैं 10 अप्रैल से अब तक मात्र एक सौ घंटे बाहर रहा हूं. मैं राजनीति करता हूं. मुझे जदयू की जिम्मेवारी मिली है. मैं काम करूंगा ही.
शराबबंदी को सामाजिक परिवर्तन का काम बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें परेशानी तो होगी ही. इसके लिए मैं तैयार हूं. दरअसल, मेरी पृष्ठभूमि ऊंचे तबके की नहीं रही है. मेरी मेहनत को कौन देखेगा? सात निश्चयों को पूरा करने के लिए एक-एक काम हो रहा है. सात में एक निश्चय को पूरा भी कर लिया गया है. इसमें महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है. दो अक्तूबर से बेरोजगारों को स्वयं सहायता भत्ता देने की तैयारी की जा रही है.
पंचायत चुनाव और मैट्रिक की परीक्षा को देखिए. इस साल पिछले साल की तरह कहां कोई फोटो वायरल हुआ? इसी बीच अगलगी जैसी प्राकृतिक आपदा हुआ. एक-एक काम किया गया है. मुझ पर चप्पल फेंकी गयी. क्या मैं इसी लायक हूं? लोग बताएं कि किस काम में मैंने कोताही बरती हूं, मैं कान पकड़ कर माफी मांग लूंगा. उन्होंने कहा कि आज जो काम मैं कर रहा हूं, इसका प्रभाव कल दिखेगा. हमें बिहार की जनता का स्नेह मिल रहा है, मैं हतोत्साहित क्यों होऊंगा?
रघुवंश व तस्लीमुद्दीन खबर छपवाने के लिए करते हैं विरोध, उनका मुंह देख कर जनता ने नहीं दिया वाेट : मुख्यमंत्री ने राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और तस्लीमुद्दीन के विरोध पर कहा कि उनलोगों को मालूम है कि खबर कैसे छपेगी? खबर छपवाने के लिए ही वे बयान देते हैं. आप लोग खबर छापना बंद कर दीजिए, बयान आना बंद हो जायेगा. दोनों नेताओं का नाम लिये बिना नीतीश कुमार ने कहा कि क्या चुनाव में जनता ने उनलोगों का मुंह देख कर मुझे वोट दिया था.
विधान पार्षद मनोरमा देवी के गिरफ्तार नहीं होने पर उन्होंने कहा कि कोई कहां तक भाग कर जायेगा और कितने दिनों तक बचेगा? स्पीडी ट्रायल करा कर सजा मिलेगी.
पटना : एक अणे मार्ग में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 352 लोगों ने अपनी समस्याएं बतायी. इसमें 32 महिलाएं शामिल थी.
जनता के दरबार में लोगों ने बिजली बिल में गड़बड़ी का सुधार नहीं होने, डीलर द्वारा अनाज का वितरण नहीं किये जाने, परिवहन निगम के कर्मियों ने बकाया राशि की भुगतान करने सहित अन्य लोगों ने अपनी समस्याएं बतायी.जनता के दरबार में आये लोगों के समस्याओं के निष्पादन के साथ मंत्री व अधिकारी पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के प्रकरण पर आपस में चर्चा करते दिखायी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें