Advertisement
घायल दीवाली को गंवाना पड़ा हाथ
मुआवजे के लिए लोगों ने सड़क की जाम फुलवारीशरीफ : नगर के खोजा इमली के पास वायरलेस ऑफिस के गेट पर स्थित चाय की दुकान में बीती रात ट्रक के घुस जाने से बुरी तरह जख्मी दुकानदार दीवाली पासवान को दुर्घटना में बांया हाथ गंवाना पड़ गया. चिकित्सकों की हड़ताल के चलते दीवाली पासवान को […]
मुआवजे के लिए लोगों ने सड़क की जाम
फुलवारीशरीफ : नगर के खोजा इमली के पास वायरलेस ऑफिस के गेट पर स्थित चाय की दुकान में बीती रात ट्रक के घुस जाने से बुरी तरह जख्मी दुकानदार दीवाली पासवान को दुर्घटना में बांया हाथ गंवाना पड़ गया.
चिकित्सकों की हड़ताल के चलते दीवाली पासवान को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. परिजनों के मुताबिक दीवाली पासवान को जब रात में ट्रक के पहिये के नीचे से निकाला जा रहा था, उस दौरान जान बचाने की जल्दबाजी में उसका हाथ पहिये के नीचे ही दबा रह गया था.
दूसरे दिन क्रेन की मदद से ट्रक को चाय दुकान से बाहर निकाला गया. इस दौरान ट्रक के पहिये के नीचे चाय दुकानदार दीवाली पासवान का बांया हाथ का टुकड़ा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. झोला में कटे हाथ को लेकर परिजन अस्पताल गये, लेकिन चिकित्सकों ने उस अंग को डेड बता दिया. उधर, अस्पताल में चाय दुकानदार दीवाली पासवान की हालत में सुधार बताया जा रहा है.
उधर सोमवार की देर शाम मुआवजा और निशुल्क इलाज कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दी. सड़क पर आगजनी भी की. सूचना मिलते ही एएसपी फुलवारीशरीफ राकेश कुमार समेत गर्दनीबाग और फुलवारीशरीफ की पुलिस पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही स्थानीय लोग उग्र हो गये और एएसपी के साथ तीखी नोक-झोंक हुई और लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद देर रात तक लोग माने और सड़क जाम खत्म हुआ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement