Advertisement
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
फतुहा. प्रशासन पूरी तरह चौकस और मुस्तैद है. सोमवार को ही फतुहा, खुसरूपुर व दनियावां में विभिन्न पंचायतों में डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में फतुहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, खुसरूपुर थानाध्यक्ष आरबी राय व दनियावां थानाध्यक्ष अमेरिका राम सहित सैकड़ों की संख्या में सशस्त्र बलों ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान […]
फतुहा. प्रशासन पूरी तरह चौकस और मुस्तैद है. सोमवार को ही फतुहा, खुसरूपुर व दनियावां में विभिन्न पंचायतों में डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में फतुहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, खुसरूपुर थानाध्यक्ष आरबी राय व दनियावां थानाध्यक्ष अमेरिका राम सहित सैकड़ों की संख्या में सशस्त्र बलों ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की. डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि प्रत्येक बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं बूथ लूटेरों को देखते ही गोली मार देने का आदेश दिया गया है.
दनियावां. प्रखंड के छह पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के दौरान इलाके में शांति बनाये रखने के लिए शाम में 15 क्वीक मोबाइल पर सवार 30 पुलिस के जवानों ने दनियावां थाना और शाहजहांपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया.
पंचायत चुनाव के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन द्वारा फतुहा प्रखंड के पांच पंचायतों गौरीपुन्दह, मोमिंदपुर, जेठुली, मौजीपुर व पितांबरपुर में प्रशासन पूरी तरह चौकस है. जानकारी के अनुसार इन पंचायतों में कई बाहुबलियों व पूंजीपतियों के परिवार मुखिया व पंचायत समिति पद के प्रत्याशी बने हैं. जो इस चुनाव में धन बल के साथ-साथ खून खराबा भी कर सकते हैं. खुफिया रिपोर्ट के अनुसार इन पंचायतों में कई ऐसे पंचायत समिति उम्मीदवार हैं जिनकी नजर प्रमुख की कुरसी पर हैं.
मुखिया प्रत्याशी ने किया दौरा
अथमलगोला. प्रखंड के ग्राम पंचायत राज करजान की मुखिया प्रत्याशी ने पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. बताया जाता है कि प्रत्याशी पिंकी देवी ने अपने पति निवर्तमान मुखिया अलख निरंजन सिंह व सैकड़ों समर्थकों के साथ सरिस्तापुर, बुधुवाचक और करजान गांव का दौरा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement