19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था: पांचों तख्तों के दर्शन के लिए आये हैं भारत, पाक से गुरुघर आया जत्था

पटना सिटी: सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज की जन्मस्थली से दशवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में 68 लोगों का जत्था रविवार को पहुंचा है. पाकिस्तान के लाहौर से गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में 30 महिला-पुरुष का जत्था तख्त साहिब में आया, जबकि […]

पटना सिटी: सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज की जन्मस्थली से दशवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में 68 लोगों का जत्था रविवार को पहुंचा है. पाकिस्तान के लाहौर से गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में 30 महिला-पुरुष का जत्था तख्त साहिब में आया, जबकि पेशावर से चरणजीत सिंह के नेतृत्व में 38 लोगों का जत्था तख्त साहिब में आया है.
जत्थों में शामिल लोगों ने बताया कि वे नादेड़ साहिब में मत्था टेक कर तख्त साहिब आये हैं. तख्त साहिब के दरबार साहिब में मत्था टेकने के साथ ही जत्थे के लोगों ने गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा, बाल लीला व कंगन घाट गुरुद्वारे के साथ गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारे में भी मत्था टेक आशीष लिया. साथ ही शबद कीर्तन में भी शामिल हुए. सोमवार को यह जत्था तख्त साहिब से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगा. जत्थे में शामिल लोगों ने बताया कि पांचों तख्तों के दर्शन के लिए निकले हैं. इसी क्रम में पटना साहिब आये हैं. हालांकि प्रबंधक कमेटी के लोगों ने जत्थे में शामिल संगत को शताब्दी गुरुपर्व में भी आने का निमंत्रण दिया. बताते चलें कि सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज की जन्मस्थली ननकाना साहिब, पाकिस्तान में है.
शताब्दी गुरुपर्व के लिए एनएच व मंगल तालाब के समीप बनेंगे तोरण द्वार
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पांच जनवरी, 2017 को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में होनेवाले 350 वें शताब्दी गुरुपर्व के लिए तोरण द्वार का भी निर्माण होगा. प्रबंधक कमेटी के पदधारकों ने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर बननेवाले तोरण द्वार की डिजाइन तैयार कर ली गयी है. स्थल निरीक्षण कर कार्य आरंभ होगा. दरअसल पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के साथ संपन्न बैठक में पदाधिकारियों ने उक्त बातें कही थीं. बैठक में ही बाल लीला गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रतिनिधियों ने प्रकाशोत्सव के दौरान मंगल तालाब के समीप भी तोरण द्वार बनाने की अनुमति मांगी थी.
इस पर आयुक्त ने एसडीओ को प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने व प्रस्ताव बना कर नगर आयुक्त को सौंपने का निर्देश दिया था ताकि निगमायुक्त उचित निर्णय ले सकें. अनुमति के बाद तोरण द्वार बनाने का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. बताते चलें कि छह जनवरी, 2017 को बाल लीला गुरुद्वारा में जन्मोत्सव का समारोह मनाया जायेगा.
इसको लेकर तख्त साहिब में तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें