पटना : राजधानी पटना के मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में कोसी इलाके में खतरनाक बादलों के मंडराने की ओर इशारा करते हुए अलर्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम सूचना केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के गिरी के अनुसार कोसी के इलाके में निम्न दाब का क्षेत्र बनने के कारण आने वाले दो दिन बहुत खतरनाक हो सकते हैं. विभाग ने भारी बारिश की संभावना जतायी है.
तापमान में परिवर्तन
जानकारी के मुताबिक तापमान में परिवर्तन के कारण कोसी इलाके में निम्न दाब का प्रभाव देखा जा रहा है. कोसी इलाके के ऊपर मंडरा रहे बादल पूरी तरह चार्ज्ड हैं. यह बादल कभी भी फटकर खतरनाक रूप ले सकते हैं. इन बादलों के अनुसार आनेवाला 72 घंटा काफी महत्वपूर्ण है. इन 72 घंटों में लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.
व्रजपात का खतरा
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले घंटों में नमी और धूल की वजह से बादल अधिक उंचाई पर न रहे हैं. इन बादलों के आपस में टकराने से बिजलीगिरने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने एलर्ट जारी कर लोगों को जान-माल की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही है. कोसी इलाके में कटिहार के जिलाधिकारी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.