22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपतचक पीएचसी में नहीं बिछती है बेड पर चादर

पटना : संपतचक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वहां के स्वास्थ्य प्रबंधक नहीं रहते हैं. इसके साथ ही अस्पताल के बेड पर चादरें भी नहीं बिछायी जाती हैं. इसी का परिणाम है कि मरीजों को सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं. जब डीएम एसके अग्रवाल ने शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण किया, तो 11:30 बजे […]

पटना : संपतचक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वहां के स्वास्थ्य प्रबंधक नहीं रहते हैं. इसके साथ ही अस्पताल के बेड पर चादरें भी नहीं बिछायी जाती हैं. इसी का परिणाम है कि मरीजों को सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं.
जब डीएम एसके अग्रवाल ने शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण किया, तो 11:30 बजे तक हाॅस्पिटल मैनेजर का कहीं कोई अता -पता नहीं था. उनका मानदेय तत्काल प्रभाव से रोकते हुए स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है. स्पष्टीकरण असंतोषजनक होने पर उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कुव्यवस्था के संबंध में डीएम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद डीएम ने इसकी जांच की.
उन्होंने खुद सभी मरीजों से मिल कर स्वास्थ केंद्र की व्यवस्था के संबंध में पूरी जानकारी ली. इस क्रम में कई खामियां पायी गयीं. डीएम ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश एवं मरीजों को दी जानेवाली सुविधा के अनुरूप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन नहीं किया जा रहा है. इसके जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जायेगी.
चिकित्सा पदाधिकारी को लगायी फटकार, मांगा शो कॉज इस बीच पता यह चला कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बाजार से दास्ताना खरीदते हैं. इसके बाद डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी.
जननी बाल सुरक्षा का लाभ समय पर लाभुकों को नहीं मिल रहा है, जिससे कई लाभार्थी वंचित रह जा रहे हैं. जननी बाल सुरक्षा अंतर्गत ऐसी महिला जिनके द्वारा संस्थागत प्रसव किया जाता है, उन्हें सरकार की तरफ से सहयोग राशि दी जाती है. सही क्रियान्वयन नहीं होने से संस्थागत प्रसव पर खराब प्रभाव पड़ सकता है.
स्वास्थ्य केंद्र में रोगी के बेड पर चादर नहीं थी. साथ ही चेक बुक पंजी में भी कई गड़बडियां पायी गयीं. डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें