गया : जनता दल यू से निलंबित विधान पार्षद मनोरमा देवी ने एक छापेमारी के दौरान उनके घर से मिली शराब की बोतलों के संबंध में जिला अदालत में आज अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की. उनके बेटे ने कथित रूप से अपने वाहन को पास नहीं देने के लिए एक युवक को गोली मार कर उसकी जान ले ली थी. मनोरमा देवी की ओर से वकील कैसर सर्फुद्दीन ने जिला जज ए एन सिंह की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की जिन्होंने मामले की सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय कर दी.
आत्मसमर्पण नहीं करेंगी मनोरमा देवी
याचिका दाखिल करने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में सर्फुद्दीन ने कहा कि मनोरमा देवी अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करेंगी. गया स्थित अपने घर से शराब की बोतलें मिलने के बाद से ही वह फरार हैं. मनोरमा देवी के वकील ने आगे दावा किया कि उन्हें इस मामले में ‘‘फंसाया’ गया है क्योंकि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप झूठे हैं. वकील ने कहा कि शराब बोतल बरामदगी मामले के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी के रूप में उनका नाम नहीं है. जनता दल यू से अपने निलंबन के एक दिन बाद आबकारी विभाग ने 11 मई को शराब बोतलों की बरामदगी के सिलसिले में उनके घर को सील कर दिया था.
तलाश जारी
पुलिस ने उनकी तलाश में अपने अभियान को तेज कर दिया था जिनका पता नहीं लगाया जा सका है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से अनुग्रह पुरी कालोनी स्थित मनोरमा देवी के घर को सील कर दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने यह जानकारी दी.
घर में मिली थी शराब की बोतलें
गया पुलिस ने शराब मामले में बुधवार को मनोरमा देवी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल किया था. विधान पार्षद के खिलाफ रामपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद उनके घर को सील किया गया. उनके घर से भारत निर्मित विदेशी शराब : आईएमएफएल : की छह बोतलें बरामद की गयी थीं. ये बोतलें उनके बेटे राकी की तलाश में की गयी छापेमारी के दौरान सोमवार को बरामद की गयी थीं जिसने शनिवार की रात को गया में कथित रुप से एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. राजद के बाहुबली बिंदी यादव की पत्नी मनोरमा देवी वर्ष 2015 में विधान पार्षद बनी थीं. इससे पूर्व वह 2003 से 2009 के बीच राजद की विधान परिषद की सदस्य रही थीं. इससे पूर्व उनके बेटे राकी यादव और पति बिंदी यादव के खिलाफ जब्त शराब की बोतलों को लेकर मामला दर्ज किया गया था। लेकिन उनका नाम एफआईआर में इस संबंध में दस मई को जोडा गया.