Advertisement
ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंदा, जाम
दुल्हिनबाजार : गुरुवार को प्रखंड के जमुई बाजार से सटे दुमूंहा पुल के समीप सिंगाड़ी थाने के पिंजड़ामा गांव के निवासी परमानंद चौधरी के 15 वर्षीया पुत्री जुली कुमारी की मौत ट्रैक्टर से कुचल कर हो गयी. जानकारी के अनुसार जुली दसवीं कक्षा की छात्रा थी. वह प्रतिदिन सुबह अपने घर से पढ़ने के लिए […]
दुल्हिनबाजार : गुरुवार को प्रखंड के जमुई बाजार से सटे दुमूंहा पुल के समीप सिंगाड़ी थाने के पिंजड़ामा गांव के निवासी परमानंद चौधरी के 15 वर्षीया पुत्री जुली कुमारी की मौत ट्रैक्टर से कुचल कर हो गयी.
जानकारी के अनुसार जुली दसवीं कक्षा की छात्रा थी. वह प्रतिदिन सुबह अपने घर से पढ़ने के लिए जमुई बाजार के कोचिंग सेंटर में आती थी. रोज की तरह आज भी वह पढ़ कर अपने घर पैदल घर जा रही थी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर उसे कुचल कर भाग निकला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. ग्रामीणों की नजर जैसे ही उस पर पड़ी उसे इलाज के लिए मसौढ़ी अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने शव को लेकर सड़क जाम कर दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया व शव को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा- बुझा कर जाम हटाया व शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. वहीं परिजनों को प्रखंड कार्यालय की ओर से पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement