– प्रेशर हॉर्न से बीमार पड़ रहे लोग
– प्रेशर हॉर्न पर रोक को ले कर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था प्रभावी नहीं
पटना : बाइक पर एक दंपती बोरिंग रोड चौराहे से एएन कॉलेज की ओर जा रही थी. पीछे से एक युवक बाइक से तेजी से आया. इस दौरान वह प्रेशर हॉर्न को लगातार बजा भी रहा था.
तेज आवाज से आगे की बाइक एक्सीडेंट होते-होते बची, जबकि पीछे की सीट पर बैठी पत्नी के कान सुन्न हो गये, पर वह युवक प्रेशर हॉर्न को लगातार बजाए जा रहा था. इससे बचने के लिए पति ने युवक को साइड देने में ही भलाई समझी. लेकिन, वह युवक आगे भी अपने प्रेशर हॉर्न से अन्य लोगों को परेशान करता रहा. यह वाकया हर दिन और हर रोड का है. लेकिन वैसे लोगों को दंडित कैसे किया जाये?
ये है नियम : यातायात विभाग के नियम के अनुसार अगर कोई चालक मानक से अधिक आवाज वाले हॉर्न का उपयोग करते हुए पकड़ा जाये, तो उससे फाइन में एक हजार जुर्माना वसूला जायेगा. लेकिन यातायात पुलिस के लिए यह परेशानी है कि मानक से अधिक आवाज वाले हॉर्न की चेकिंग कैसे की जाये, क्योंकि उसके पास कोई उपकरण या व्यवस्था ही नहीं है. केवल अंदाज से ही यातायात विभाग ऐसे दोषी चालकों के खिलाफ कार्रवाई करता है.