Advertisement
फेल करनेवालों में गया जिला टॉप पर
इंटर रिजल्ट. जिन जिलों में चलती थी ज्यादा चोरी, वहां फेल करनेवालों की संख्या अधिक राज्य के 38 जिलों में 11 ऐसे हैं, जहां पर फेल होने वाले छात्र टाॅप पांच में जगह बनाये हुए हैं पटना : कदाचार मुक्त परीक्षा ने प्रदेश भर के जिलों स्थिति सामने ला कर रख दी है. जिन जिलों […]
इंटर रिजल्ट. जिन जिलों में चलती थी ज्यादा चोरी, वहां फेल करनेवालों की संख्या अधिक
राज्य के 38 जिलों में 11 ऐसे हैं, जहां पर फेल होने वाले छात्र टाॅप पांच में जगह बनाये हुए हैं
पटना : कदाचार मुक्त परीक्षा ने प्रदेश भर के जिलों स्थिति सामने ला कर रख दी है. जिन जिलों मे अभी तक नकल सबसे ज्यादा होता था, उन जिलों में इस बार फेल होने वाले छात्रों की संख्या भी सबसे ज्यादा है. प्रदेश भर के 38 जिलों की बात करें तो 11 ऐसे जिले हैं जहां पर फेल होने वाले छात्र टाॅप पांच में जगह बनाये हुए है. इसमें सबसे ऊपर गया जिले का नाम है.
सरकारी स्कूलों में गया टॉप पर : सरकारी स्कूलों में पांच विषयों फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथेमेटिक्स, बायोलाॅजी और इंगलिश में सबसे ज्यादा फेल होनेवाले गया जिले से हैं. दूसरे स्थान पर वैशाली है. सरकारी स्कूलों में फिजिक्स में सबसे ज्यादा छात्र वैशाली से फेल हुए हैं. अन्य विषयों में फेल होनेवालों में गया टॉप पर है. वहीं गैर सरकारी स्कूल में केमेस्ट्री और मैथेमेटिक्स विषय में सबसे ज्यादा फेल सीवान जिला से हुए हैं. वहीं इंगलिश में पटना से और फिजिक्स में वैशाली से सबसे ज्यादा फेल हुए हैं.
नकलवाले जिलों की हुई पहचान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार विषय वार रिजल्ट आने से नकल करने वाले जिलों की पहचान हुई है. पहली बार विषय के अनुसार यह निकाला गया है. बिहार बोर्ड के अनुसार पांच ऐसे जिले है जहां पर सबसे ज्यादा नकल होती है. इसमें गया, सीवान, वैशाली, नवादा और औरंगाबाद जिला शामिल है. 2016 में कदाचार मुक्त परीक्षा होने से इन जिलों में फेल करने वाले छात्र भी सबसे ज्यादा हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement