Advertisement
बाढ़ में बेलछी प्रखंड के दो कर्मियों की पिटाई, हंगामा
बाढ़ : बुधवार की देर शाम को बेलछी प्रखंड में तैनात दो कर्मियों की बाढ़ थाने के कोंदी रोड में स्थित बासोबागी गांव के पास असामाजिक तत्वों ने घेर कर जम कर पिटाई कर दी. दोनों कार्यालय से काम खत्म कर घर लौट रहे थे. घटना के बाद जख्मी कर्मी पुरुषोत्तम तथा जयप्रकाश को अनुमंडल […]
बाढ़ : बुधवार की देर शाम को बेलछी प्रखंड में तैनात दो कर्मियों की बाढ़ थाने के कोंदी रोड में स्थित बासोबागी गांव के पास असामाजिक तत्वों ने घेर कर जम कर पिटाई कर दी. दोनों कार्यालय से काम खत्म कर घर लौट रहे थे. घटना के बाद जख्मी कर्मी पुरुषोत्तम तथा जयप्रकाश को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों जख्मी राणा बिगहा गांव के रहनेवाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों ने बाढ़ थाने पहुंच कर हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
घायल कर्मियों ने बताया कि वे बेलछी प्रखंड कार्यालय में अपना काम खत्म कर अपने गांव राणा बिगहा लौट रहे थे. इसी दौरान बासोबागी गांव के सामने कुछ लोगों ने पूछताछ करते हुए उन्हें पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी. जख्मी कर्मियों ने इसकी सूचना बाढ़ के एसडीएम को देकर मदद मांगी. बाद में दोनों कर्मी बाढ़ थाने पहुंचे जहां पर पुलिस ने उनका बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की.
वहीं, संदिग्ध हमलवारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. इस संबंध में राणा बिगहा गांव निवासी कुछ लोगों ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा बराबर कोंदी रोड में गांव का नाम पूछ कर मारपीट की जा रही है. इस घटना के बाद भयाक्रांत ग्रामीणों ने फिलहाल कोंदी रोड में आना -जाना छोड़ दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement