Advertisement
मनोरमा पर कार्रवाई क्यों नहीं : मोदी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गया की घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा है. मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले छह महीने के दौरान सत्ताधारी दल के एक दर्जन विधायक, […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गया की घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा है. मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले छह महीने के दौरान सत्ताधारी दल के एक दर्जन विधायक, विधान पार्षद और सांसद और नेता कानून को हाथ में लेकर कथित सुशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं.
मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि कानून का हाथ लंबा है, तो फिर इन लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाएं. इसपर श्वेत पत्र जारी करे. गया में आदित्य को हत्या का आरोपित रॉकी यादव की मां और जदयू की एमएलसी मनोरमा देवी के घर से शराब की बोतल बरामद हुई तो उनके खिलाफ मामला दर्ज क्यों नहीं हुआ. मोदी ने कहा कि सरफराज आलम, गोपाल मंडल, राजबल्लभ यादव, बीमा भारती, संतोष कुशवाहा, सिद्धार्थ सिंह, अब्दुल गफूर, विनय वर्मा, कुंती देवी, मनोरमा देवी, राणा गंगेश्वर और बिंदी यादव के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर अब तक कार्रवाई शुरू क्यों नहीं हुई है. पुलिस की छापेमारी में जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के घर से शराब की बोतलें बरामद हुईं. गया की एसएसपी ने यह बात कही.
नये उत्पाद कानून के अनुसार शराब की बोतल रखना भी जुर्म है और इसके लिए सात साल की सजा का प्रावधान है. फिर मनोरमा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.
मुकदमा जेल में बंद बिंदी यादव और फरार रॉकी यादव के खिलाफ किया गया है, जबकि घर मनोरमा देवी के नाम पर है.पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जन दबाव की वजह से राॅकी की गिरफ्तारी हुई है. वह एसपी आॅफिस से 20 किलोमीटर दूर था, लेकिन पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में दो दिन लग गये. गया की घटना से पूरे देश में गुस्सा था. उनके फेसबुक पर 1100 लोगों ने कमेंट किया.
रॉकी के साथ उसकी गाड़ी में दो व्यक्ति और थे. बाॅडीगार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. रॉकी की गिरफ्तारी हो चुकी है. वह तीसरा कौन था पुलिस इसका खुलासा करे. कहीं तीसरा किसी वीआइपी के बेटा या रिश्तेदार तो नहीं है.
मोदी ने कहा कि भाजपा नेता विशेश्वर ओझा, लोजपा नेता बृजनाथी सिंह, दरभंगा में दो इंजीनियर तथा पटना में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का मुख्य आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मुख्यमंत्री बताएं, क्या यहीं उनका कानून का राज है. पूरा सचदेवा परिवार दहशत में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement