मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह नौ बजे हेलिकाॅप्टर से बोकारो के लिए रवाना होंगे. बोकारो से वे सीधे धनबाद जायेंगे. देर शाम उनके पटना लौटने का कार्यक्रम हैं. शराबबंदी के पक्ष में नीतीश कुमार की झारखंड में पहली नागरिक सभा है. गौरतलब है कि पांच अप्रैल से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने के बाद धनबाद में शराबबंदी को लागू करने के पक्ष में सामाजिक आंदोलन चला रही महिलाओं की एक टीम ने मुख्यमंत्री को वहां आने का निमंत्रण दिया था.
Advertisement
झारखंड: धनबाद पहुंचे नीतीश कुमार, शराबबंदी का लेकर अभियान की करेंगे शुरुआत
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज धनबाद पहुंचे. वे धनबाद के टाउन हाल में शराबबंदी के पक्ष में सामाजिक आंदोलन चला रही नारी संघर्ष मोरचा की महिलाओं द्वारा शराबबंदी पर आयोजित कन्वेंशन में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह नौ बजे हेलिकाॅप्टर से बोकारो के लिए रवाना होंगे. […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज धनबाद पहुंचे. वे धनबाद के टाउन हाल में शराबबंदी के पक्ष में सामाजिक आंदोलन चला रही नारी संघर्ष मोरचा की महिलाओं द्वारा शराबबंदी पर आयोजित कन्वेंशन में हिस्सा लेंगे.
आरक्षण नियम का पालन नहीं
जनता दरबार में पहुंचे गुलजारी लाल नंदा मुख्यमंत्री के समक्ष जोर-जोर से कहा कि आरक्षण नियम का पालन नहीं हो रहा है. बीपीएससी द्वारा हमसे कम नंबर वाले को नियुक्त किया गया है. जोर-जोर से बोलने को लेकर सुरक्षाकर्मी उसे गृह सचिव आमिर सुबहानी के पास लेकर पहुंचे. गृह सचिव उनकी बात सुनते रहे. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से निकाला. गया से आये विनय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी अधिकारियों ने सहयोग नहीं किया. उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी व जेपी मूवमेंट में जेल गये थे. उसने बताया कि उसकी मां पारालिसिस की शिकार हो गयी है. तत्कालीन डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सीओ को व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये थे.
लेकिन कुछ नहीं हुआ. डिहरी से आये शिव गांधी के जोर-जोर से अपनी बात कह रहे थे. सुरक्षाकर्मी भी चौकस हो गये. सुरक्षाकर्मियों के बार-बार मना करने के बावजूद जोर से बोलने को लेकर अधिकारी से लेकर सभी लोग उसे देखने लगे. शिव गांधी ने कहा कि यह जनता का दरबार नहीं, मुख्यमंत्री का दरबार है. जनता की बात सुनी नहीं जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement