Advertisement
चावल का उठाव नहीं होने से मिड-डे मील बंद
दानापुर : पिछले चार महीनों से चावल का उठाव नहीं होने से प्रखंड के करीब 90 स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद है़ स्कूलों में मध्याह्न भोजन नहीं बनने के कारण बच्चों की उपस्थिति बहुत कम हो गयी है़ कई स्कूलों के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि पिछले फरवरी माह से योजना का अनाज राज्य खाद्य […]
दानापुर : पिछले चार महीनों से चावल का उठाव नहीं होने से प्रखंड के करीब 90 स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद है़ स्कूलों में मध्याह्न भोजन नहीं बनने के कारण बच्चों की उपस्थिति बहुत कम हो गयी है़
कई स्कूलों के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि पिछले फरवरी माह से योजना का अनाज राज्य खाद्य निगम के गोदाम से मुहैया नहीं कराया गया है़ं इससे स्कूलों में मध्याह्न भोजन ठप है. वहीं, कुछ स्कूलों में बचे चावल से मध्याह्न भोजन बन रहा हैं.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कुमारी निशा ने बताया कि प्रखंड में करीब 180 मध्य व प्राथमिक विद्यालय है़ इसमें करीब 90 मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में पिछले फरवरी माह से अनाज के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है़ इसकी लिखित शिकायत डीएम, एसडीओ समेत विभागीय अधिकारियों से की गयी है.
वहीं, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गोदाम में अनाज नहीं रहने के कारण पिछले फरवरी माह से मध्याह्न भोजन योजना का राशन का उठाव नहीं किया गया है़ उन्होंने बताया कि गोदाम से एक सप्ताह के अंदर राशन का उठाव शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement