पटना : बिहार में पंचायत निर्वाचन 2016 के 5वें चरण के आज संपन्न मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर दो समूहों के बीच झड़प और मतपत्रों के फाड़े जाने सहित अन्य छिटपुट वारदातों के बीच 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एके चौहान ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत निर्वाचन 2016 के 5वें चरण के आज संपन्न मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर दो समूहों के बीच झड़प और मतपत्रों के फाड़े जाने सहित अन्य छिटपुट वारदातों के बीच 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चौहान ने बताया कि वर्ष 2011 के पंचायत चुनाव के 5वें चरण में 62.6 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था. चौहान ने बताया कि मतपत्रों के गायब होने की शिकायत मिलने पर गया जिला के डोभी के मतदान केंद्र संख्या 126, वजीरगंज प्रखंड में 163 तथा औरंगाबाद जिला के बारुण प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 120 पर पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है.
बिहार पंचायत निर्वाचन 2016 के 5वें चरण का आज मतदान प्रदेश के 38 जिलों के 59 प्रखंडों में 13,253 मतदान केंद्र बनायेगये थे तथा जिला परिषद सदस्य के 126, पंचायत समिति सदस्य के 1,279, ग्राम पंचायत मुखिया के 935, ग्राम कचहरी सरपंच के 12,859, 12,863 ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच के 12,758 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य आज मतपेटी में बंद हो गया. आज मतदान के दौरान कुल 492 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 31 वाहन जब्त कियेगये तथा 20,400 रुपये जब्त किये गये.
04:56 PM : सुपौल : बनैलीपट्टी मुखिया प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, दूसरे मुखिया प्रत्याशी पर हमले का आरोप,
वीरपुर थानाक्षेत्र की घटना
04:46 PM : डोभी में शांतीपूण चुनाव सम्पन्न 64%मतदान
04:35 PM : वजीरगंज में 4 बजे तक 53 % मतदान
04: 20 PM : बारूंण प्रखंड में चुनाव संपन्न 63 % हुआ मतदान
03: 56 PM : नवादा : अकबरपुर के सूर्यपुरा गांव में गोलीबारी, गोली लगने से एक व्यक्ति घायल, एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने को लेकर विवाद
03: 27 PM : औरंगाबाद : गुप्त सूत्रों के मुताबिक, जदयू जिला प्रवक्ता तजेंद्र कुमार सिंह पुलिस हिरासत में, हबसपुर की बूथ संख्या- 120 पर गड़बड़ी के आरोप में हबसपुर गांव के घर से गिरफ्तार, हबसपुर के p1 p2 p3 मतदानकर्मी के खिलाफ जिला पदाधिकारी ने जाच का दिया आदेश
02: 42 PM : हबसपुर बूथ- 120 के p1 p2 p3 को डीएम ने किया सस्पेंड, नहीं लगा रहे थे मतदाताओं को ऊंगली में स्याही,साथ ही नहीं जांच कर रहे थे वोटर कार्ड
02: 20 PM : गोपालगंज: बूथ संख्या- 169 पर पुलिस और लोगों में झड़प, 3 पुलिसकर्मी घायल
01 : 55 PM :भागलपुर : कहलगांव के कुशापुर बूथ 169 में हंगामा की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला वोटर पर पुलिस जवान के थप्पर चलाने पर हंगामा शुरू हुआ. आरोपी जवान पर कार्रवाई की मांग लोग कर रहे हैं.
01 : 35 PM : रोहतास : दावथ के जनसोना गांव में महिला जिला परिषद प्रत्याशी गिरफ्तार मतदाताओं में रुपये बांटने का आरोप
01: 06 PM :जमुई: खैरा के बूथ नंबर 237 पर मतदान के दौरान 2 गुटों में मारपीट, वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.
11: 55 AM :11 बजे तक 30 फीसदी मतदानहुआ
11: 40 AM :नालंदा के इस्लामपुर के बूथ संख्या 130, 131 पर मतदान के दौरान धांधली, दो गिरफ्तार
11 : 26 AM :कैमूर: भभुआ के बरहुली बूथ पर मतदान के दौरान मारपीट, 4 घायल
11: 25 AM :औरंगाबाद: मतदान में बाधा डालने के आरोप में सहजपुर के बूथ संख्या 120 से 10 लोग हिरासत में, डीएम और एसपी ने की कार्रवाई
11: 15 AM :समस्तीपुर : विभूतिपुर के मतदान केंद्र संख्या 13 पर तेज धूप के कारण महिला बेहोश
11: 12 AM :मुजफ्फरपुर : गायघाट के जारंगडीह बूथ सं,151,152,153 और 154 पर हंगामा, पुलिस ने लोगों पर किया लाठीचार्ज
11: 10 AM :पटना : मसौढ़ी के बूथ नंबर 52 पर मारपीट
11 : 00 AM :मधेपुरा : बराही पंचायत के बूथ नंबर 12 पर 2 प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित में
10 : 15 AM :खगड़िया : गोगरी के दौड़ागाछी के बूथ नबंर 137 पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 2 गिरफ्तार
10 : 02 AM :समस्तीपुर : विभूतिपुर में विभिन्न बूथों पर पुलिस की कार्रवाई, पंचायत चुनाव के दौरान 10 हिरासत में, 2 वाहन जब्त
10 : 00 AM :नालंदा : लाइन लगाने को लेकर पुलिस से हुआ विवाद, खुदागंज के बूथ संख्या 76 पर हवाई फायरिंग, पुलिस अधिकारी संजय कुमार के साथ हुई मारपीट
09 : 50 AM :मुजफ्फरपुर : गायघाट बूथ संख्या 121 से फर्जी पोलिंग एजेंट गिरफ्तार, मुखिया प्रत्याशी का बेटा निकला फर्जी पोलिंग एजेंट.
09 : 10 AM :बिहार : पंचायत चुनाव का पांचवा चरण 9 बजे तक 12 फीसदी हुआ मतदान
08 : 30 AM :नालंदा: राजगीर के भूई पंचायत लक्ष्मीपुर बूथ 9 में मुखिया प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट को पीटकर भगाया, पोलिंग एजेंट ने एसडीओ से शिकायत की.
08 : 10 AM :अरवल: चमंडी पंचायत के पुंडिल बूथ नंबर 88 पर हंगामा, नहीं शुरु हुआ मतदान, पंचायत समिति के बैलेट पेपर में फेरबदल का आरोप
07 : 50 AM : अरवल में बंशी के बरौला पंचायत में मतपत्रों में गड़बड़ी की खबर है. बताया जा रहा है कि मुखिया प्रत्याशी के मतपत्रों में गड़बड़ी हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है.
07: 10 AM : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में आज सभी 38 जिलों के 59 प्रखंडों में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही लोग मतदान करे बूथों पर खड़े हैं. आज के मतदान के लिए कुल 13253 बूथ बनाये गये हैं. इसके अलावा 161 मोबाइल बूथ होंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि आयोग के नियंत्रण कक्ष में फोन नंबर : 0612-256180/256181 और फैक्स नंबर : 0612-2507847 पर कोई भी शिकायत कर सकता है.