यह 10वीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड दोनों छात्रों के लिए है. 10वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को जहां अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप मिलेगी, वहीं 12वीं बोर्ड छात्रों को वाजपेयी स्कॉलरशिप दी जायेगी. जून के पहले सप्ताह से इस स्काॅलरशिप के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
Advertisement
मैट्रिक में 75% अंक लानेवालों को अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप
पटना. बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स आयेंगे, तो पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से स्कॉलरशिप मिलेगी. यह स्कॉलरशिप केंद्र सरकार की ओर से दी जायेगी. यह 10वीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड दोनों छात्रों के लिए है. 10वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को जहां अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप मिलेगी, वहीं 12वीं […]
पटना. बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स आयेंगे, तो पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से स्कॉलरशिप मिलेगी. यह स्कॉलरशिप केंद्र सरकार की ओर से दी जायेगी.
10 हजार और 25 हजार मिलेगी राशि : 10वीं बोर्ड में जिन छात्रों को 75 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त होंगे, उन्हें 10 हजार की राशि दी जायेगी. वहीं 12वीं बोर्ड में जिन्हें 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त होंगे, उन्हें 25 हजार की राशि दी जायेगी. यह स्कॉलरशिप सालाना होगी. अभी तक यह स्कॉलरशिप छात्रों को बोर्ड के माध्यम से मिलती थी. बोर्ड के पास ही आवेदन आता था. इस आवेदन को बोर्ड की वेबसाइट से ही छात्र भरते थे. लेकिन इस बार से यह सीधे भरा जा सकेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के छात्रों को तो अखबार के माध्यम से अंतिम समय में पता चलता था. लेकिन, इस बार छात्र सीधे वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते हैं. आवेदन के लिए वेबसाइट http://www.desw.gov.in/scholarship जाकर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement