28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल्डर नहीं पकड़ाया तो जायेगी थानेदारी

पटना : तीन साल तक स्थानीय थाने को मैनेज कर लगातार लोगों से धोखाधड़ी करनेवाला बिल्डर अनिल सिंह अब कानूनी शिकंजे में कसने लगा है. शनिवार को कोर्ट ने कोतवाली थाने के दो मामलों में बिल्डर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. इस आदेश के बाद डीआइजी शालीन ने कोतवाली इंस्पेक्टर रमेश कुमार […]

पटना : तीन साल तक स्थानीय थाने को मैनेज कर लगातार लोगों से धोखाधड़ी करनेवाला बिल्डर अनिल सिंह अब कानूनी शिकंजे में कसने लगा है. शनिवार को कोर्ट ने कोतवाली थाने के दो मामलों में बिल्डर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. इस आदेश के बाद डीआइजी शालीन ने कोतवाली इंस्पेक्टर रमेश कुमार को जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो थाना पोस्टिंग की समीक्षा की जायेगी और सख्त कार्रवाई होगी. डीआइजी की इस सख्ती के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल बिल्डर अनिल सिंह के सभी केसों की समीक्षा के बाद जांच और कार्रवाई में तेजी आ गयी है. डीआइजी ने तीन मई को समीक्षा की थी. इसके बाद कड़ी फटकार लगी और अगले ही दिन इस केस में सुपरविजन निकल गया. असर यह है कि समीक्षा के पांचवें दिन कोतवाली पुलिस को दो मामलों में गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया. डीआइजी ने चेतावनी दी है कि बिल्डर से जुड़े किसी धोखाधड़ी मामले में सख्त कार्रवाई की जाये.
इन दो मामलों में मिला गिरफ्तारी वारंट : कोतवाली थाने में 13 फरवरी, 2016 को संजय कुमार चौधरी निवासी आर्य नगर, राजेंद्र नगर ने पाटलिपुत्रा बिल्डर्स के एमडी अनिल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. इस पर कोतवाली पुलिस ने अनिल सिंह के खिलाफ कांड संख्या 70/16 के तहत केस दर्ज किया था. इस केस में कोर्ट ने वारंट जारी किया है. इसी प्रकार, आठ मार्च, 2016 को नवीन कुमार, निवासी गायघाट, आलमगंज ने भी अनिल सिंह के खिलाफ आवेदन देकर फ्लैट के नाम पर 15-21 लाख रुपये लेकर फ्लैट नहीं देने का आरोप लगाया है.
डीआइजी बोले : डीआइजी शालीन ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद अगर गिरफ्तारी नहीं होती है, तो यह माना जायेगा कि थाना स्तर के पुलिसकर्मी बिल्डर से मिले हुए हैं. मैं सभी अरबन थानों की पोस्टिंग की समीक्षा करूंगा. जिस थानेदार की मिलीभगत सामने आयेगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी प्रकार की जमीन के अवैध कब्जे के मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें