Advertisement
नौबतपुर में 65 व फुलवारी में 55% मतदान
पंचायत चुनाव : 1.5 लाख लोगों ने किया मतधिकार का प्रयोग, 2622 का भाग्य मतपेटियों में कैद पटना : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में फुलवारीशरीफ और नौबतपुर में वोट डाले गये. दाेनों प्रखंडों के सभी 502 बूथों पर 2.45 लाख मतदाताओं में से लगभग 1.5 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नौबतपुर […]
पंचायत चुनाव : 1.5 लाख लोगों ने किया मतधिकार का प्रयोग, 2622 का भाग्य मतपेटियों में कैद
पटना : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में फुलवारीशरीफ और नौबतपुर में वोट डाले गये. दाेनों प्रखंडों के सभी 502 बूथों पर 2.45 लाख मतदाताओं में से लगभग 1.5 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नौबतपुर में सबसे ज्यादा 65 प्रतिशत मतदान हुआ, तो वहीं फुलवारी में मतदाताओं की सुस्ती दिखायी दी.
फुलवारीशरीफ के 55 प्रतिशत मतदाता ही गांव की सरकार बनाने के लिए घरों से बाहर निकले. गरमी के कारण सभी बूथों पर सुबह सात बजे से वोटरों की कतारें लग गयी थीं. शाम तीन से पांच बजे तक वोटर लाइन में लगे और अपना वोट देकर निकले. फुलवारी और नौबतपुर में स्थित वज्रगृह में मतपेटियां रखी गयी हैं.
नौबतपुर के 1531 और फुलवारी के 1091 उम्मीदवारों का भाग्य अब इन्हीं मतपेटियों में कैद हो गया है. मतगणना दो जून को होगी. प्रशासन ने दोनों प्रखंडों के सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित करते हुए वहां पुलिस और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने का दावा किया था, लेकिन फुलवारी और नौबतपुर के कई बूथों पर मारपीट की खबरें आयीं और बूथ लूटने का प्रयास भी किया गया.
जब प्रभात खबर ने बूथों का जायजा लिया, तो वहां भी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ढिलाई दिख रही थी, जबकि जिला प्रशासन ने दावा किया था कि हरेक पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की गयी है.प्रत्येक बूथ पर मतदान दल के अलावा अर्धसैनिक बल लगाने का भी दावा किया गया था जाे धरे -के -धरे रह गये.हालांकि, फुलवारी से 17 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और छह गाड़ियां भी अवैध गतिविधि के दौरान पकड़ी गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement