पटना : राजधानी पटना में आज हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन के ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पीट पीट कर मार डाला. मामला राजधानी पटना से सटे दनियावां का है. जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित और तेज गति से जा रहे ट्रेक ने एक बाइक सवार और एक ऑटो चालक को रौंद दिया. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
आक्रोशितों ने ड्राइवर को पिटा
घटना के बाद गुस्साये लोगों ने ड्राइवर को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई की. गुस्साये लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को काफी देर तक समझाया. उसके बाद जाकर मामला शांत हुआ.
नालंदा से आ रहा था ट्रक
पुलिस के मुताबिक नालंदा से कोयला लादकर ट्रक दनियावां से गुजर रहा था. ट्रक काफी तेज गति में था और अचानक उसने अपना नियंत्रण खो दिया. ट्रक ने पास से गुजर रहे एक बाइक को जोर से टक्कर मारी जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी. टक्कर मारने के बाद तेज गति से भाग रहे ट्रेक ने आगे जाकर एक ऑटो चालक को रौंदा डाला. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक कल्लू की मौत हो गयी है.