Advertisement
न एटीएम कार्ड, न चेक, फिर भी निकाल लिये ~30 हजार
पटना : बैंक से जुड़े एक से एक मामले सामने आ रहे हैं. जालसाज लगातार लोगों के खाते में सेंधमारी कर रहे हैं और पकड़े भी नहीं जा रहे हैं. गुरुवार को भी अस्पताल में काम कर अपना जीवन यापन करनेवाली गरीब महिला नीलम कुमार (पटना सिटी निवासी) के खाते से जालसाजों ने 30 हजार […]
पटना : बैंक से जुड़े एक से एक मामले सामने आ रहे हैं. जालसाज लगातार लोगों के खाते में सेंधमारी कर रहे हैं और पकड़े भी नहीं जा रहे हैं. गुरुवार को भी अस्पताल में काम कर अपना जीवन यापन करनेवाली गरीब महिला नीलम कुमार (पटना सिटी निवासी) के खाते से जालसाजों ने 30 हजार रुपये निकाल लिये और उन पैसों से मार्केटिंग कर ली.
इस मामले में खास बात यह है कि उक्त महिला ने न तो कोई चेक बुक इश्यू कराया है और न ही एटीएम कार्ड. आमतौर पर एटीएम से पैसे निकाले जाने की बात सामने आती है, क्योंकि जालसाज किसी तरह से एटीएम का कोड जान लेते हैं, लेकिन यहां तो पूरा मामला ही उलटा है. जालसाजों ने बिना एटीएम और बिना चेक बुक के ही महिला के खाते से मोटी रकम की निकासी व मार्केटिंग कर ली.
जानकारी के अनुसार जालसाजों ने मात्र दो दिनों में कभी तीन हजार, तो कभी दो हजार की मार्केटिंग की और पूरे पैसे निकाल लिये. जालसाजों ने एक चालाकी और की, बीच में उन लोगों ने दो हजार रुपये उसके एकाउंट में जमा भी करा दिये. बाद में फिर सारे पैसे की मार्केटिंग कर ली.
नीलम कुमारी को इस बात की जानकारी गुरुवार को तब हुई, जब वह अपने बेटे के इलाज के लिए पैसा निकालने के लिए पाटलिपुत्र इलाके के बैंक ऑफ इंडिया में गयी. महिला का वहां खाता है. महिला ने पैसा निकालने के आवेदन को भर कर दिया, तो बैंक कर्मी ने बताया कि उनके खाता में मात्र पांच रुपये ही बचे हुए हैं. उसे समझ में नहीं आया और उसने पाटलिपुत्र थाने में लिखित शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement