21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील ने कहा- लाइफ और लिबर्टी पर पहरेदारी गैरकानूनी, जज ने कहा – यह तर्क नहीं चलेगा

शराबबंदी. कारोबारियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आये वकील की दलील को जज ने किया खारिज राज्य में पूर्ण शराबबंदी के खिलाफ हाइकोर्ट में मामला चल रहा है. शुक्रवार को भी सुनवाई होगी पटना : पूर्ण शराबबंदी के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में शुक्रवार को भी सुनवाई होगी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी […]

शराबबंदी. कारोबारियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आये वकील की दलील को जज ने किया खारिज
राज्य में पूर्ण शराबबंदी के खिलाफ हाइकोर्ट में मामला चल रहा है. शुक्रवार को भी सुनवाई होगी
पटना : पूर्ण शराबबंदी के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में शुक्रवार को भी सुनवाई होगी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह की कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान शराब कारोबारियों के पक्ष में बहस करते हुए सुप्रीम कोर्ट से आये वरीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार किसी की लाइफ और लिबर्टी पर पहरेदारी नहीं बिठा सकती. कानून इसकी इजाजत नहीं देता.
वकीलों का कहना था कि कोई व्यक्ति अपने घर में शराब पीता है और सो जाता है तो इसमें हर्ज क्या है. वकीलों ने जस्टिस काटजू का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने भी अपने फैसले में कहा था कि शराब बहुत हार्मफुल नहीं है.
इसे थोड़ी पी जा सकती है. वकीलों के इस तर्क को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि यह तर्क नहीं चलेगा. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की उस दलील को भी नहीं माना, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस मामले में फैसला आने तक दमन कार्रवाई पर रोक लगे और चार अप्रैल तक जिन लोगों ने शराब की खरीद की है उन्हें अपने घर में पीने की छूट दी जाये. कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी. वकीलों ने यह भी कहा कि हम क्या खायेंगे, क्या पीयेंगे और क्या पहनेंगे इसे सरकार निर्देशित नहीं कर सकती. शुक्रवार को रिटायर सैनिकों की याचिका पर सुनवाई होगी.
नौ बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बख्तियारपुर : बुधवार की रात को रेल पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो से नौ बोतल अंगरेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया . पकड़ा गया युवक पिंटू कुमार राम पुरानी बाजार का रहनेवाला है . इस संबंध में रेल थाना अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि तूफान एक्सप्रेस से उतरने के बाद ड्यूटी परे तैनात एक जवान को पिंटू पर संदेह हुआ.
पुलिस ने युवक के सामान की जांच – पड़ताल की , तो उसके पास से नौ बोतल रॉयल स्टैग शराब बरामद हुई. पकड़े गये युवक ने बताया कि वह जसीडीह से शराब खरीद कर ला रहा था .
शराब पीकर पहुंचा थाना, पुलिस ने भेजा जेल
बिहटा. गुरुवार को बिहटा पुलिस सबइंस्पेक्टर संजय कुमार ने थाने मे शराब पीकर पंहुचे फरियादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . गिरफ्तार युवक की पहचान बिहटा ,विष्णुपुरा निवासी लेमस सिंह के रूप में की जा रही है . मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव की जमीन विवाद का मामला थाने में पहुंचा था.
आनंद बाजार में शराब पीते दो गिरफ्तार
दानापुर. थाना क्षेत्र के आनंद बाजार से पुलिस ने बुधवार की देर रात शराब पीते गुड्डू गोप व विपुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार गुड्डू व विपुल को पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया़ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान गत रात आनंद बाजार में शराब के नशे में गुड्डू व विपुल को गिरफ्तार किया गया . विपुल व गुड्डू बिहटा थाने के पैनाल निवासी है़ं
33 बोतल अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार
मसौढ़ी : पुनपुन थाना के श्रीपालपुर गांव से बुधवार की रात पुलिस ने शराब बेचने के धंधे से जुड़े एक धंधेबाज को 33 बोतल अंगरेजी शराब की बोतलों के साथ पकड़ा है. पुनपुन थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि श्रीपालपुर निवासी जय प्रकाश सिंह अंगरेजी शराब बेचने का काम कर रहा है. सूचना पर पुलिस ने श्रीपालपुर गांव में छापेमारी कर उसे रंगेहाथों पकड़ लिया.
फुलवारी में भी जब्ती : पुलिस ने कुरकुरी और नवादा मुसहरी में छापेमारी कर बीस लिटर देशी दारू और आठ बोरा कच्चा महुआ जब्त किया है. पुलिस टीम ने कुरकुरी से धंधेबाज धनेशर मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पटना : राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर शराबबंदी में मदद का अनुरोध किया है. गुरुवार को झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि झारखंड की ओर से ऐसा प्रयास हो कि उस ओर से बिहार में शराब नहीं आये. सिंह ने कहा है कि बिहार में देसी के साथ-साथ विदेशी शराब को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.
इसलिए झारखंड और बिहार की सीमा पर 3.2 किमी में किसी भी हाल में शराब की दुकानें नहीं खुले. मुख्य सचिव के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार श्री सिंह ने यूपी और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को शराबबंदी में सहयोग के लिए पत्र लिखा है.
विदित हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी में सहयोग के लिए झारखंड समेत सभी पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्री को सहयोग के लिए पत्र लिखा था. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सरकार कीओर से झारखंड समेत सभी पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शराबबंदी में सहयोग करने का अनुरोध किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें