22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवादार कैसे हों शिफ्ट,हो रहा मंथन

शताब्दी गुरुपर्व. पुरानी इमारत को तोड़ कर टेंट सिटी निर्माण की योजना गुरु के बाग जाने से सेवादारों का इनकार पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पुराने लंगर हाल, जोगा निवास समेत अन्य पुराने भवनों में रह रहे सेवादारों को गुरु के […]

शताब्दी गुरुपर्व. पुरानी इमारत को तोड़ कर टेंट सिटी निर्माण की योजना
गुरु के बाग जाने से सेवादारों का इनकार
पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पुराने लंगर हाल, जोगा निवास समेत अन्य पुराने भवनों में रह रहे सेवादारों को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारे में बने 80 फ्लैटों में शिफ्ट कराया जाये. इसको लेकर प्रबंधक कमेटी मंथन कर रही है.
कमेटी अब इसका दायित्व बर्मिंघमवाले गुरु नानक सेवक निष्काम जत्था के प्रमुख संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह को सौंपने का निर्णय लिया है.
गुरुवार को तख्त साहिब में संत बाबा अपने अनुयायियों के साथ तख्त साहिब पहुंचे. जहां पर कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंवलजीत कौर, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन व शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह ढिल्लन के साथ विचार- विमर्श किया.
हालांकि, संभावना जतायी जा रही है कि शुक्रवार को संत बाबा मोहिंदर सिंह, प्रबंधक कमेटी के पदधारक व सेवादारों के बीच साध संगत के साथ बैठक होगी, जिसमें शताब्दी गुरुपर्व की तैयारियों पर चर्चा होगी. प्रबंधक कमेटी के लोगों ने दो बार सेवादारों के साथ बैठक कर गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारे में तैयार 80 फ्लैटोंवाले सेवादारों के आवास में शिफ्ट करने को कहा, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सेवादारों ने वहां जाने से इनकार कर दिया था.
ऐसे में पुरानी इमारत को तोड़ना संभव नहीं है, जबकि शताब्दी गुरुपर्व के लिए प्रबंधक कमेटी के लोग पुरानी इमारत को तोड़ कर वहां पर टेंट सिटी बनाने की योजना बना रखी है ताकि संगत ठहर सके, लेकिन सेवादारों के इनकार के बाद अब कमेटी ने यह दायित्व संत बाबा को सौंपा है ताकि वे सेवादारों को मना कर शिफ्ट करा सकें. संत बाबा ने जहाजी कोठी के पास एनआरआइ संगत के लिए डेरा का निर्माण कराया है, जबकि तख्त साहिब में भूमिगत पार्किंग व डीलक्स कमरों का निर्माण संत बाबा द्वारा कराया जा रहा है.
बताते चलें कि पांच जनवरी ,2017 को तख्त साहिब में आयोजित होनेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश उत्सव में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें