* कस्तूरी ज्वेलर्स में हाथ साफ करनेवाले अपराधी बड़े शातिर
पटना : बाकरगंज में कस्तूरी ज्वेलर्स में 16 अप्रैल की रात हुई एक करोड़ से अधिक की चोरी के मामले में पकड़े गये वाहिद शेख व मंजर शेख (लक्खीपुर निवासी) ने वर्ष 2010 में मुंबई के गोरेगांव में स्थित हेमामालिनी के बंगले में भी चोरी की थी. पुलिस ने इन्हें झारखंड के राजमहल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
हेमामालिनी के यहां हुई चोरी को मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस ने सुलझा लिया था. चोरी गये लाखों का सामान बरामद करने के साथ ही पांच चोरों विनोद शाही, मनोज शाही, वीर बहादुर वटाला, तपेंद्र शाही व राम शाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन वाहिद व मंजर पकड़े नहीं गये थे.
एसएसपी मनु महाराज ने शुक्रवार को बताया कि यह गिरोह घूम-घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. इस कारण पहले पुलिस की पकड़ में नहीं आये थे. इन चोरों ने हेमामालिनी के बंगले में हुई चोरी में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मुंबई पुलिस से संपर्क कर इस बात की जानकारी दी जा रही है. एसएसपी ने बताया कि कस्तूरी ज्वेलर्स में चोरी एक ब्लाइंड केस था, क्योंकि चोरों ने कोई साक्ष्य नहीं छोड़ा था.
गिरफ्तार वाहिद शेख व मंजर शेख को राजमहल से पुलिस पटना ले आयी है. इन दोनों से गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा रही है.
* कैसे पकड़े गये
पुलिस ने घटना की रात एक बजे के बाद उस लोकेशन के मोबाइल फोन की लिस्ट बनायी और उसे सर्विलांस पर लिया. सर्विलांस में लेने के बाद चोरों के गिरोह का खुलासा हो गया और उन लोगों के मोबाइल का लोकेशन झारखंड के राजमहल क्षेत्र में मिला. इसके बाद पुलिस की तीन टीम उन चोरों को पकड़ने के लिए वहां पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी.
* सीसीटीवी से भी मदद
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पुलिस को काफी मदद मिली है. चोर दुकान के अंदर घुसे, तो कुछ देर तक सीसीटीवी कैमरे को खोजा. उनलोगों ने कनेक्शन तो काट दिया, लेकिन उसके पहले के फुटेज में उनके चेहरे आ गये. पकड़े जाने के बाद चोरों को फुटेज में आये तसवीर से जब मिलान किया गया, तो वह मिल गया.
* अब तक नहीं मिले जेवरात
वाहिद शेख व मंजर शेख तो पकड़े गये लेकिन चोरी का सामान बरामद नहीं किया जा सका है. इसके लिए पुलिस की दो टीम अभी भी राजमहल क्षेत्र में लगी है. गिरोह के अन्य सदस्यों के पास चोरी का सामान है. पुलिस के अनुसार वाहिद शेख व मंजर शेख मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य हैं. इस गिरोह में एक दर्जन सदस्य हैं और इनका सरगना कमरूद्दीन है. इन लोगों ने मुंबई, आंध्रा, यूपी व बिहार में चोरी की है.
* बड़े घरों व स्टोर की रेकी
यह गिरोह देश के कोने-कोने में घूमता है और बड़े लोगों के घरों या बड़े स्टोर में हाथ साफ करता है. इनके पास एक बोलेरो गाड़ी है और उसी पर ये एक से दूसरे राज्य में सफर करते हैं. चोरी करने के औजार व अन्य सामान भी साथ लेकर चलते हैं. चोरी के बाद वहीं पर सारा सामान छोड़ देते हैं. चोरी करने से पहले ये लोग स्थान की रेकी करते हैं.
* झारखंड से लाये थे सिलिंडर
कस्तूरी ज्वेलर्स में चोरी के बाद पुलिस ने घटनास्थल से गैस सिलिंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर व कटर बरामद किये थे. पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया, तो जानकारी मिली कि गैस सिलिंडर झारखंड के थे.