Advertisement
स्कूलों को फिर फरमान जारी, 15 दिनों में ठीक करें स्कूली वाहनों का परिचालन
पटना : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 18 जनवरी को स्कूली प्रबंधकों की बैठक के बाद कुछ स्कूल में चलने वाली गाड़ियों को लेकर कई निर्देश दिये गये थे. लेकिन, अब तक उन निर्देशों का पालन नहीं किया गया है. ऐसे में बुधवार को दोबारा से जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से सभी स्कूलों को नोटिस […]
पटना : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 18 जनवरी को स्कूली प्रबंधकों की बैठक के बाद कुछ स्कूल में चलने वाली गाड़ियों को लेकर कई निर्देश दिये गये थे. लेकिन, अब तक उन निर्देशों का पालन नहीं किया गया है. ऐसे में बुधवार को दोबारा से जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से सभी स्कूलों को नोटिस भेजा गया है. इसमें साफ शब्दों में कहा गया है कि 15 दिनों के भीतर स्कूली गाड़ियों की बदइंतजामी को ठीक कर लिया जाये. गरमी की छुट्टी के बाद जांच में पकड़ी गयी गाड़ियों का परमिट रद्द कर दिया जायेगा.
राजधानी के अधिकतर स्कूलों का हाल यह है कि वहां बच्चों को सिटी बस, ऑटो, मिनी बस, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों से लाया व पहुंचाया जाता है. स्कूल की ओर से इन गाड़ियों की जिम्मेवारी नहीं ली जाती है. उनके मुताबिक वह गाड़ी उनकी नहीं है. लेकिन, जब बच्चे का नामांकन होता है, तो उन बसों का नंबर स्कूल परिसर से मिलता है. बस व ऑटो उनके स्कूल के बाहर स्कूल बंद होने के बाद भी रहते हैं. लेकिन, कोई दुर्घटना होने पर स्कूल प्रबंधन किनारा कर लेता है. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी अभिभावकों को होती है.
पटना के डीटीओ सुरेंद्र झा ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद स्कूलों को वाहन संबंधी कई निर्देश दिये गये थे. उनका पालन अभी तक नहीं हुआ है. इस कारण से दोबारा से सभी स्कूलों को नोटिस भेजा गया है. सभी स्कूल 15 दिनों में कमियां दूर करें. ऐसा नहीं होने पर गरमी छुट्टी के बाद सभी गाड़ियों का परमिट रद्द कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement