Advertisement
गार्डिनर में होगी डेंगू और इनसेफेलाइटिस की जांच
पटना : गार्डिनर रोड अस्पताल में भी डेंगू व इनसेफेलाइटिस की नि:शुल्क जांच की सुविधा इसी माह से मिलने लगेगी. इसके लिए अस्पताल में एलाइसा रीडर टेस्ट मशीन के साथ सीबीसी मशीन भी लगेगी. इससे यहां 15 तरह के ब्लड टेस्ट की सुविधा भी मिलने लगेगी. ये मशीनें अस्पताल को लंबेइंतजार के बाद मिल मिल […]
पटना : गार्डिनर रोड अस्पताल में भी डेंगू व इनसेफेलाइटिस की नि:शुल्क जांच की सुविधा इसी माह से मिलने लगेगी. इसके लिए अस्पताल में एलाइसा रीडर टेस्ट मशीन के साथ सीबीसी मशीन भी लगेगी. इससे यहां 15 तरह के ब्लड टेस्ट की सुविधा भी मिलने लगेगी. ये मशीनें अस्पताल को लंबेइंतजार के बाद मिल मिल रही हैं. दरअसल हार्मोंस, ब्लड और डेंगू आदि की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा था. इस पर विभाग की ओर से मुहर लग गयी है.
जांच में होगी आसानी : अस्पताल के प्रस्ताव के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे मंजूरी और बजट के साथ बीएमआइसीएल को भेज दिया है. कॉरपोरेशन सीबीसी और एलाइसा रीडर मशीन की खरीद में जुटा है.
अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो एलाइसा रीडर मशीन होने से अब मरीजों में डेंगू और इनसेफेलाइटिस होने या न होने की पुष्टि आसानी से हो सकेगी. इस मशीन के लिए इनसेफेलाइटिस लैब बनाया जायेगा. जेइ और एइएस की पुष्टि के लिए पहले मरीजों के दिमाग के पानी का सैंपल रीढ़ की हड्डी के रास्ते (सेरीब्रो स्पाइनल फ्लूइड) निकाला जाता है. इसके बाद इसका टेस्ट किया जाता है. इससे बीमारी की पुष्टि होती है.
अस्पताल में मरीजों के डेंगू, इनसेफेलाइटिस व अन्य ब्लड टेस्ट की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. अभी अस्पताल में यह सुविधा नहीं होने से मरीजों को निजी पैथोलॉजी में सीबीसी जांच के लिए 350 रुपये और डेंगू व इनसेफेलाइटिस की जांच के लिए करीब 800 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग से एलाइसा व सीबीसी जांच मशीन की मांग की गयी थी. इस पर स्वास्थ्य विभाग ने मंजूरी दे दी है. बीएमआइसीएल इसी महीने दोनों जांच मशीन अस्पताल को भेज देगा.
डाॅ मनोज सिन्हा, इंचार्ज गार्डिनर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement