Advertisement
राजधानी में बन रही है नकली शराब!
गोरखधंधा. शराबबंदी के बाद बढ़ रहा है डुप्लीकेसी का खेल, पुलिस छानबीन में जुटी प्रदेश में शराबबंदी के बाद राजधानी में नकली शराब का गोरखधंधा होने लगा है. आशंका जतायी जा रही है कि पटना सिटी में कहीं नकली शराब बनायी जा रही है. पटना : शराबबंदी के बाद भी नकली शराब की पैकिंग और […]
गोरखधंधा. शराबबंदी के बाद बढ़ रहा है डुप्लीकेसी का खेल, पुलिस छानबीन में जुटी
प्रदेश में शराबबंदी के बाद राजधानी में नकली शराब का गोरखधंधा होने लगा है. आशंका जतायी जा रही है कि पटना सिटी में कहीं नकली शराब बनायी जा रही है.
पटना : शराबबंदी के बाद भी नकली शराब की पैकिंग और सप्लाई का धंधा जारी है. डुप्लीकेसी करनेवाले गैंग ने एक खास ब्रांड को निशाना बनाया है. अंगरेजी शराब के रॉयल स्टैग ब्रांड की जबरदस्त डुप्लीकेसी हो रही है. यही वहज है कि शराबबंदी के बाद जहां से भी अंगरेजी शराब बरामद हुई है. वहां, अन्य बड़े ब्रांड के साथ रॉयल स्टैग की बोतल अक्सर मिल रही हैं. पुलिस भी इस बरामदगी से परेशान है.
आशंका है कि नकली शराब पटना सिटी में कहीं गोपनीय स्थान पर तैयार की जा रही है. पुलिस इसका सुराग लगा रही है.
पुराने गैंग को तलाशने में जुटी पुलिस : दरअसल शराबबंदी से पहले भी नकली शराब का पटना में बोलबाला रहा है. सरकारी दुकानों के अलावा रेलवे स्टेशन, चिना कोठी, चितकोहरा पुल समेत अन्य चर्चित अड्डे थे, जहां चौबीस घंटे शराब और बीयर की बोतलें बिकती थी.
इसमें उस ब्रांड की डुप्लीकेसी ज्यादा होती थी, जिस ब्रांड की पूरी फाइल 1000 रुपये के अंदर के मूल्य दर की थी. इसमें खास करके रॉयल स्टैग, मैकडाॅवल नंबर-1 और ब्लंडर प्राइज जैसे ब्रांड शामिल थे. इसके अलावा बीयर की बोतलें भी शामिल रहीं. जिस तरह से रॉयल स्टैग की बोतलें मिल रही हैं, उससे पुलिस को संदेह है कि कहीं-न-कहीं इसका निर्माण किया जा रहा है. पुलिस एक बार उन गैंग को तलाशने में जुटी हुई है, जो पहले से इस धंधे में जुड़े रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी चुनौती : शराब पर सख्ती जिस तरह से शहरी इलाकों में हैं, उतना ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है. सूत्रों कि मानें, तो ग्रामीण इलाकों में लोग पैग लड़ाने दूसरे स्टेट के बार्डर क्षेत्रों में ताे जा ही रहे हैं. साथ ही वहां से शराब लायी भी जा रही है. दियरा इलाकों में शराब स्टोर किया जा रहा है. महुआ शराब भी धड़ल्ले से बन रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement