Advertisement
शराबियों को ही शराबबंदी पर आपत्ति : नीरज कुमार
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के शराब बंदी पर आये बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी जैसे सामाजिक सरोकार विषय पर झारखंड के मुख्यमंत्री ने दोबारा अमर्यादित टिप्पणी की है. यह सही नहीं है. जो लोग शराबी होते हैं वे […]
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के शराब बंदी पर आये बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी जैसे सामाजिक सरोकार विषय पर झारखंड के मुख्यमंत्री ने दोबारा अमर्यादित टिप्पणी की है. यह सही नहीं है. जो लोग शराबी होते हैं वे ही शराबबंदी का विरोध करते हैं. केंद्र सरकार को अपनी सक्षम एजेंसी से मुख्यमंत्री रघुवर दास की जांच करानी चाहिए. नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास जिस 10 साल शराब पिलाने का जिक्र कर रहे हैं, उस सरकार की भाजपा भी सहयोगी थी.
जब बिहार में उत्पाद नीति बनी थी तो भाजपा ने भी उसका समर्थन किया था. अब उनमें बेचैनी क्यों है? बिहार विधानसभा चुनाव और उसके बाद शराबबंदी का ऐतिहासिक फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बढ़ती हुई लोकप्रियता से रघुवर दास समेत भाजपा के लोग घबरा गये हैं. मुख्यमंत्री शराब बंदी पर एक सम्मेलन में भाग लेने धनबाद जाने वाले हैं, इसी वजह से चिंतित सीएम रघुवर दास ऐसा बयान दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement