22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6100 में से केवल 1000 स्कूलों में ही कंप्यूटर

नौवीं की परीक्षा. ऑनलाइन फॉर्म भरना बेहद मुश्किल, प्रिंसिपल पहुंच रहे बोर्ड ऑफिस नौवीं की परीक्षा के लिए अाॅफलाइन फाॅर्म भरने की अनुमति लेने कई प्रिंसिपल पहुंचे समिति कार्यालय पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आनन-फानन में नौवीं का परीक्षा फाॅर्म भरवाने के लिए आॅनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी. लेकिन, आॅनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने […]

नौवीं की परीक्षा. ऑनलाइन फॉर्म भरना बेहद मुश्किल, प्रिंसिपल पहुंच रहे बोर्ड ऑफिस
नौवीं की परीक्षा के लिए अाॅफलाइन फाॅर्म भरने की अनुमति लेने कई प्रिंसिपल पहुंचे समिति कार्यालय
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आनन-फानन में नौवीं का परीक्षा फाॅर्म भरवाने के लिए आॅनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी. लेकिन, आॅनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए स्कूलों के पास कंप्यूटर ही नहीं है. प्रदेश भर में 6100 स्कूल हैं. इसमें 715 वित्तरहित स्कूल भी हैं.
इन तमाम स्कूलों में से केवल एक हजार स्कूलों के पास ही कंप्यूटर की सुविधा है. ये सारे स्कूल शहरी क्षेत्र के हैं. शहरी क्षेत्र के भी कई स्कूल हैं, जिनके पास कंप्यूटर की सुविधा नहीं है. ऐसे में आॅनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरना चुनौती से कम नहीं है. समिति कार्यालय की मानें, तो 9वीं का परीक्षा फाॅर्म और 10वीं का रजिस्ट्रेशन दोनों ही आॅनलाइन किया जायेगा.
छात्रों की जानकारी के लिए बनाया गया फाॅद्धर्मेट : समिति की मानें, तो आॅनलाइन परीक्षा फाॅर्म के लिए हर स्कूलों का एक फॉर्मेट बनाया गया है. जिस स्कूल में जितने छात्रों की संख्या होगी. उसे एक फॉर्मेट के रूप में स्कूलों को आॅनलाइन भेजा जायेगा. समिति के वेबसाइट को लॉगिंग करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को समिति की ओर से एक पासवर्ड दिया जायेगा.
स्कूल कोड और पासवर्ड से ही लॉगिंग की जायेगी. इसके बाद छात्रों को फॉर्मेट को भरना होगा. फॉर्मेट में छात्र की एकेडमिक जानकारी के साथ मोबाइल नंबर, इ-मेल आइडी, आइएफएससी कोड के साथ बैंक एकाउंट नंबर देना आवश्यक होगा.
सारी प्रक्रिया प्रिंसिपल को करनी है पूरी : फॉर्मेट डाउनलोड करने से लेकर उसे भेजने तक का सारा काम स्कूल के प्रिंसिपल को करना होगा. कई ऐसे प्रिंसिपल हैं, जिन्हें कंप्यूटर चलाना तक नहीं आता है.
इसको लेकर समिति कार्यालय पहुंच कुछ प्रिंसिपलों ने बताया कि हमें कंप्यूटर की कोई जानकारी नहीं है. नाम नहीं छापने के शर्त पर छपरा से आये एक प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में कंप्यूटर नहीं है. हमें कोई जानकारी नहीं है. इस कारण ऑफलाइन परीक्षा फाॅर्म भराने की अनुमति के लिए समिति कार्यालय आये हैं. वहीं, एक प्रिंसिपल ने कहा कि पहले हमें ट्रेनिंग मिल जाती, फिर आॅनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरवाया जाना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें