Advertisement
दस सालों में गंगा नदी पर होंगे 13 पुल
योजना. गंगा नदी में नये पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु पर भार कम होगा अगले 10 सालों में बिहार में गंगा नदी पर 13 पुल होंगे. इनमें चार पुलों पर आवागमन चालू है. छह और पुल बनाये जायेंगे जो 2025-26 तक बन कर तैयार हो जायेगा. पटना : केंद्र सरकार द्वारा गंगा नदी […]
योजना. गंगा नदी में नये पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु पर भार कम होगा
अगले 10 सालों में बिहार में गंगा नदी पर 13 पुल होंगे. इनमें चार पुलों पर आवागमन चालू है. छह और पुल बनाये जायेंगे जो 2025-26 तक बन कर तैयार हो जायेगा.
पटना : केंद्र सरकार द्वारा गंगा नदी पर तीन नये पुल बनाने संबंधी प्रस्ताव पारित है. हाल ही में भागलपुर दौरे पर गये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये पुल के निर्माण की घोषणा की है.
गंगा नदी पर एशिया का सबसे बड़ा सड़क पुल महात्मा गांधी सेतु है. केंद्र सरकार द्वारा बिहार व झारखंड में गंगा नदी पर मनिहारी -साहेबगंज के बीच फोर लेन पुल के निर्माण का टेंडर जारी किया है. यह पुल देश का दूसरा सबसे बड़ा पुल होगा. इसकी लंबाई छह किलाेमीटर है. गंगा नदी पर वर्तमान में पांच पुल पर आवागमन चालू है.
पटना में महात्मा गांधी सेतु व विक्रमशिला सेतु केवल सड़क पुल है, जबकि मोकामामें राजेंद्र सेतु रेल सह सड़क पुल, मुंगेर में रेल सह सड़क पुल व दीघा-सोनपुर के बीच रेल सह सड़क पुल है.
मुंगेर व दीघा-सोनपुर के बीच रेल सह सड़क पुल पर रेल का परिचालन हो रहा है. इसके अलावा वर्ष 2016 तक गंगा नदी पर दो नये पुल पर आवागमन चालू होने की संभावना है.
इसमें आरा बबुरा -डोरीगंज छपरा व दीघा- सोनपुर रेल सह सड़क पुल शामिल है.गंगा नदी में ताजपुर-बख्तियारपुर के बीच पुल का निर्माण तेजी से हो रहा है. कच्ची दरगाह-बिदुपुर व सुल्तानगंज-आगवानी घाट के बीच पुल का निर्माण काम शुरू है. मोकामा में गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु समानांतर रेल सह सड़क पुल के निर्माण का प्रस्ताव है.
पटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर अप स्ट्रीम में नये पुल बनाने के संबंध में डीपीआर तैयार हो रही है. डीपीआर बनाने का काम साल भर में पूरा होगा. गंगा नदी में बन रहे नये पुल व प्रस्तावित पुल पर लगभग 17 हजार करोड़ खर्च अनुमानित है. गंगा नदी में नये पुल के निर्माण से उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर भार कम होगा. ऐसे महात्मा गांधी सेतु के मरम्मत के लिए पूरे स्ट्रक्चर को बदला जायेगा.
बन रहे पुल
आरा बबुरा-डोरीगंज छपरा- 4़ 50 किलोमीटर- 676 करोड़ खर्च- जून 2016 तक पूरा होने की संभावना
बख्तियारपुर- ताजपुर फोर लेन सड़क पुल – गंगा- 5़ 52 किलोमीटर- – 1602 करोड़- जून 2018 में पूरा होने की संभावना
कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन सड़क पुल-गंगा – 9़ 75 किलोमीटर- 5000 करोड़- दिसंबर 2019 में पूरा होने की संभावना
सुल्तानगंज-अगुवानी फोर लेन सड़क पुल -गंगा- 3़ 16 किलोमीटर- 1711 करोड़ – वर्ष 2019 में पूरा होने की संभावना
मनिहारी-साहेबगंज फोर लेन सड़क पुल -गंगा- 6 किलोमीटर टेंडर की प्रक्रिया में- 1906 करोड़ – तीन साल अनुमानित
प्रस्तावित पुल
महात्मा गांधी सेतु के समानांतर अप स्ट्रीम में 5़ 5 किलोमीटर नया सड़क पुल. पुल के निर्माण पर लगभग 5000 करोड़ खर्च अनुमानित .
राजेंद्र सेतु के समानांतर डाउन स्ट्रीम में नया रेल सह सड़क पुल .
विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये सड़क पुल के निर्माण की घोषणा बिहार सरकार ने की है.
प्रस्तावित पुल
महात्मा गांधी सेतु के समानांतर अप स्ट्रीम में 5.5 किलोमीटर नया सड़क पुल. पुल के निर्माण पर लगभग 5000 करोड़ खर्च अनुमानित .
राजेंद्र सेतु के समानांतर डाउन स्ट्रीम में नया रेल सह सड़क पुल .
विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये सड़क पुल के निर्माण की घोषणा बिहार सरकार ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement