22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक राजपथ नो पार्किंग जोन

पटना सिटी : अशोक राजपथ को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. घोषित नो पार्किंग जोन में सड़क पर बाइक, कार या ठेला से लेकर किसी भी तरह का वाहन खड़ा किया, तो खैर नहीं. पुलिस वाहन को जब्त कर तीन गुणा अधिक जुर्माना वसूलेगी. इतना ही नहीं तीन दफा जुर्माना वसूलने के उपरांत […]

पटना सिटी : अशोक राजपथ को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. घोषित नो पार्किंग जोन में सड़क पर बाइक, कार या ठेला से लेकर किसी भी तरह का वाहन खड़ा किया, तो खैर नहीं. पुलिस वाहन को जब्त कर तीन गुणा अधिक जुर्माना वसूलेगी.
इतना ही नहीं तीन दफा जुर्माना वसूलने के उपरांत चौथे बार पकड़े जाने पर वाहन का पंजीयन रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. सोमवार को चौक थाना पुलिस ने घोषित नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ की. पांच जनवरी, 2017 को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350वां शताब्दी गुरुपर्व मनाया जायेगा. इसी को लेकर नो पार्किंग जोन एरिया घोषित किया गया है. चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व को लेकर गांधी मैदान से दीदारगंज के बीच अशोक राजपथ को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है.
एक दर्जन मोटरसाइकिलें व ऑटो जब्त
चौक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गश्ती दल के साथ सोमवार को जनता होटल चौक मोड़ से अशोक राजपथ पर अभियान चलाया गया, जो पूरब दरवाजा मोड़ तक चला. अभियान के दौरान तरकारी बाजार के पास सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों को हटाया गया. साथ ही सड़कों पर खड़े वाहनों को ठेला पर लादने का अभियान शुरू किया गया.
इसी क्रम में एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें व एक ऑटो को भी जब्त किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त वाहन मालिकों से साढ़े छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. अभियान निरंतर चलेगा.
पुलिस टीम के अभियान से सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी.
पुिलस ने बच्चे से खिंचवाया बाइक लदा ठेला
पटना सिटी : बाल श्रम पर रोक लगाने की तमाम कोशिश के बीच जब पुलिसकर्मियों ने ही बच्चे से ठेला खिंचवाया, तो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने के लिए चौक थाना पुलिस द्वारा सोमवार को अशोक राजपथ पर अभियान चलाया गया.
अभियान के दरम्यान पुलिस ने सड़क पर खड़े बाइक को ठेला पर लादने लगे. इसी क्रम में हाजीगंज के पास एक ठेला पर बाइक लादा गया. जिससे लगभग दस से 12 वर्ष का बच्चा खींच कर थाना ला रहा था. हालांकि, पुलिसकर्मियों का कहना है कि बच्चा ठेला पकड़ कर खड़ा था, उससे ठेला नहीं खिंचवाया गया है, बल्कि ठेला ढुलके नहीं, इसके लिए हैंडल पकड़ने को कहा गया था, लेकिन तस्वीर तो स्थिति कुछ और ही बयां करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें