19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीना व कारोबार करना मौलिक अधिकार नहीं

शराबबंदी. देशव्यापी बंदी पर कन्हैया के बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार असहमत शराबबंदी को लेकर 10 मई को धनबाद जायेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बयान कि देशव्यापी शराब बंद नहीं होनी चाहिए पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे इससे सहमत नहीं हैं. कभी-कभी किसी […]

शराबबंदी. देशव्यापी बंदी पर कन्हैया के बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार असहमत
शराबबंदी को लेकर 10 मई को धनबाद जायेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बयान कि देशव्यापी शराब बंद नहीं होनी चाहिए पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे इससे सहमत नहीं हैं. कभी-कभी किसी विषय की जानकारी कम होने के कारण इस तरह की बातें कही जाती हैं. शराब पीना या फिर शराब का कारोबार करना हमारे मौलिक अधिकार में नहीं है. संविधान में साफ है कि राज्यों की यह जिम्मेदारी बनती है शराबबंदी को वह लागू करे. कुछ राज्यों में यह लागू है.
बिहार में भी पहले एक बार शराबबंदी लागू हुई थी, लेकिन बाद में वापस ले लिया गया था. इस पर उन्होंने कन्हैया को विस्तार से बताया है कि शराबबंदी कितनी जरूरी है. अपवाद के तौर पर कुछ विरोध हो सकता है, लेकिन अपार बहुमत शराबबंदी के पक्ष में है. इसे उन्होंने राष्ट्रव्यापी अभियान बनाने की तो नहीं सोची थी, लेकिन इसका प्रभाव हर जगह दिख रहा है. बिहार में शराबबंदी लागू होने से अन्य राज्यों में भी शराबबंदी की आवाज मुखर हुई है. इसको लेकर अगर किसी भी राज्य में कोई कार्यक्रम में बुलाया जायेगा तो वे जरूर जायेंगे. 10 मई को वे धनबाद में शराबबंदी पर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद लखनऊ में किसान मंच का निमंत्रण है, जिसमें शराबबंदी पर फोकस रहेगा. वहीं, 12 मई को बनारस के पिंडारा में जदयू के प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे और 13 मई की सुबह बनारस में गंगा सप्तमी में हिस्सा लेंगे.
संसद में गतिरोध रूलिंग पार्टी की सोची समझी साजिश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला. संसद में चल रहे गतिरोध, अगस्ता मामले समेत केंद्र की नीतियों पर उन्होंने सवाल भी उठाये. उन्होंने एक बार फिर गैर भाजपा दलों से एकजुट होने की अपील की. जीएसटी मामले पर संसद में गतिरोध के लिए रूलिंग पार्टी के लोग ही जिम्मेदार है. कार्रवाई शुरू होते ही खड़ा होकर कानून का उल्लंघन करियेगा? बोलने की ताकत उन्हीं को है क्या? बाकी तो लगता है मिट्टी की मूरत हैं और उन्हें बोलने नहीं आता है.
अकारण दूसरे की छवि धूमिल करना सही नहीं है : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने अगस्ता मामले पर कहा कि उसकी जांच होनी चाहिए. यह पिछली सरकार का मामला था अौर गड़बड़ का पता चला था तो डील कैंसिल कर दी गयी थी. सीबीआइ से भी जांच कराने का फैसला पिछली सरकार का था, लेकिन दो सालों तक ये लोग कुंडली मार कर बैठे हुए थे. कांग्रेस के भी लोग जांच की मांग कर रहे हैं अौर दोषियों पर कार्रवाई हो. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिये बगैर कहा कि किसी पर आरोप लगाना और उनके खिलाफ उस तरह की भाषा का प्रयोग करना सही नहीं है. न ही अकारण किसी की छवि धूमिल करना सही है.
बिहार तो अपने आप में ब्रांड, हर बिहारी है ब्रांड एंबेसडर : सीएम
भाजपा सांसद सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, अभिनेता मनोज वाजपेयी और अभिनेत्री रेखा को ब्रांड एंबेसडर बनाने के
सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब वे सिर्फ अखबार में ही पढ़ते हैं. बिहार तो अपने आप में ब्रांड है. हर बिहारी ब्रांड एंबेसेडर है. एक भी बिहारी बिहार के बाहर भीख नहीं मांगता. बिहारी किसी पर बोझ नहीं बनता है, बल्कि वह दूसरों का बोझ उठाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को ब्रांड एंबेसेडर बनाने में कभी ध्यान नहीं दिया है, लेकिन बात आने पर गौर करेंगे, इग्नोर नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें