पटना : आगामी लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच जारी बयानबाजी के बीच भाजपा ने नीतीश को राजग को मजबूत करने की उनकी जिम्मेदारी की याद दिलायी है. भाजपा के उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने पूरे जीवन काल में कांग्रेस विरोधी रहे नीतीश कुमार की भी राजग को मजबूत करने की जिम्मेदारी है.
आगामी लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आयी दरार के समय आने पर खत्म होने का दावा करते हुए झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री पद को लेकर भाजपा के साथ होंगे. मध्यप्रदेश से भाजपा नेता झा ने गुजरात के मुख्यमंत्री को देश का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि इसको लेकर जदयू के वरिष्ठ नेताओं को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. मोदी की उम्मीदवारी का जदयू द्वारा किए जा रहे विरोध पर राज्यसभा सदस्य झा ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर भाजपा नेतृत्व सही समय पर निर्णय लेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए झा ने कहा कि बिहार की राजग सरकार के कार्यकाल में यहां हुए विकास कार्यों की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.