नवादा : बिहार के नवादा जिला के सिरदला थानांतर्गत रजौली-गया मुख्य मार्ग पर आज दोपहर एक तेज रफ्तार टाटा 404 मिनी बस के असंतुलित होकर पलटने से उस पर सवार एक बाराती की मौत हो गयी, जबकि 20 अन्य घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिरदल इंटर स्कूल के निकट राज्य उच्च पथ संख्या 20 पर हुई दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया है. सूत्रों ने बताया कि बस पर सवार बाराती नवाडीह गांव से नवादा जिला मुख्यालय स्थित शोभ मंदिर जा रहे थे.