19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबाव बढ़ने से वाहनों का चक्का जाम

पटना सिटी : वाहनों का दबाव शुक्रवार को भी एनएच व गांधी सेतु पर कायम रहा. नतीजतन दिन भर रुक-रुक कर जाम का सिलसिला कायम रहा. हालांकि, जाम से निबटने के लिए पुलिसकर्मियों ने जो योजना बनायी है, उसके तहत मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों खासतौर पर शादी-ब्याह वाले वाहन व […]

पटना सिटी : वाहनों का दबाव शुक्रवार को भी एनएच व गांधी सेतु पर कायम रहा. नतीजतन दिन भर रुक-रुक कर जाम का सिलसिला कायम रहा. हालांकि, जाम से निबटने के लिए पुलिसकर्मियों ने जो योजना बनायी है, उसके तहत मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों खासतौर पर शादी-ब्याह वाले वाहन व एंबुलेंस को प्राथमिकता से आगे निकाला जा रहा है.
शुक्रवार को भी जाम की स्थिति भयावह थी. सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक एनएच व गांधी सेतु पर चक्का जाम पड़ रहा था. जाम की स्थिति एनएच पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर पश्चिम में नंदलाल छपरा तक व पूरब में पटना-मसौढ़ी मोड़ से आगे दीदारगंज चेक पोस्ट तक कायम थी. इधर, सेतु पर भी दोनों लेन में रुक-रुक कर वाहनों की रफ्तार थम रही थी.
इधर, एनएच व गांधी सेतु के जाम का असर पटना -मसौढ़ी रोड व पुरानी बाइपास रोड में भी दिखा. पुरानी बाइपास रोड में जाम की स्थिति गुलजारबाग से लेकर भूतनाथ मोड़ के बीच में बनी थी. लग्न व पंचायत चुनाव की वजह से एनएच व गांधी सेतु पर वाहनांे का दबाव बढ़ गया है. इस कारण जाम की स्थिति गंभीर हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें