22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूटा गुस्सा, घंटों एनएच जाम

पुलिस ने जबरन लोगों को सड़क से भगाया बिहटा : पांच दिन पूर्व से डुमरिया गांव से लापता किशोर नीरज कुमार की बरामदगी के लिए शुक्रवार की सुबह एक बार फिर ग्रामीणों ने सड़क जाम की. आनंदपुर होमगार्ड के पास एनएच- 30 को लोगों ने सुबह सात बजे जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी किशोर की बरामदगी […]

पुलिस ने जबरन लोगों को सड़क से भगाया
बिहटा : पांच दिन पूर्व से डुमरिया गांव से लापता किशोर नीरज कुमार की बरामदगी के लिए शुक्रवार की सुबह एक बार फिर ग्रामीणों ने सड़क जाम की. आनंदपुर होमगार्ड के पास एनएच- 30 को लोगों ने सुबह सात बजे जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी किशोर की बरामदगी नहीं होने पर रोष प्रकट करते हुए हंगामा कर रहे थे. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की, पर लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक लोगों को सड़क पर से हटाया दिया. इसके बाद 10 बजे यातायात सुचारु हुआ.
क्या है मामला : बताया जाता है की डुमरिया गांव निवासी संजय राय का 16वर्षीय पुत्र नीरज पांच दिन पूर्व जाति प्रमाणपत्र बनवाने निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की और पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका.
पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दी. एएसपी निधि रानी ने बताया की जब से नीरज के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली है, हमारे तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
ऐसे में सड़क जाम करना पुलिस के बेहतर प्रयास को शिथिल करना है. हम कार्रवाई कर रहे हैं, जल्द परिणाम सामने आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें