पटना : बिहार विधानसभा को उड़ाने की धमकी भरा एक पत्र मिलने पर पटना पुलिस द्वारा उसकी जांच किये जाने पर उक्त पत्र फर्जी नाम से लिखा पाया गया. अपर पुलिस महानिदेशक :मुख्यालय: सुनील कुमार ने आज बताया कि बिहार विधानसभा को उड़ाने की कल धमकी भरा एक पत्र मिलने पर इस मामले में सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक :सचिवालय: के नेतृत्व में आज एक टीम का गठन किया गया है.
फर्जी निकला पत्र
पुलिस की जांच के बाद पत्र फर्जी निकला. हालांकि सूचना आने के बाद पुलिस काफी सतर्क हो गयी थी. वैसे बिहार के मुख्य सचिव को एक अलग से पत्र दिल्ली गृह मंत्रालय ने भेजा है. पत्र में बिहार के शैक्षणिक और महत्वपूर्ण संस्थानों के मैप की मांग की गयी है. गृह मंत्रालय के मुताबिक वैसे संस्थानों पर आतंकियों की निगाहें हैं. बिहार सरकार से वैसे संस्थानों की पूरी जानकारी गृह मंत्रालय ने मांगी है ताकि कोई अनहोनी होने पर केंद्रीय एजेंसियां उनसे निबट सकें.
अज्ञात ने लिखा पत्र
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पड़ोसी राज्य झारखंड के गिरीडीह जिले गयी पुलिस टीम द्वारा जांच किये जाने पर उक्त पत्र फर्जी नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखा पाया गया.