28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ायी गयी

छपरा कोर्ट में ब्लास्ट के बाद कोर्ट गेट पर लगाया गया था मेटल डिटेक्टर पटना : बिहार के अलग-अलग जिलों में मौजूद कोर्ट परिसर में लगातार बम विस्फोट की घटना हो रही है. गुरुवार को भी भागलपुर में एक बार फिर से बम विस्फोट की घटना हुई. इसके पूर्व छपरा कोर्ट परिसर में बम विस्फोट […]

छपरा कोर्ट में ब्लास्ट के बाद कोर्ट गेट पर लगाया गया था मेटल डिटेक्टर
पटना : बिहार के अलग-अलग जिलों में मौजूद कोर्ट परिसर में लगातार बम विस्फोट की घटना हो रही है. गुरुवार को भी भागलपुर में एक बार फिर से बम विस्फोट की घटना हुई. इसके पूर्व छपरा कोर्ट परिसर में बम विस्फोट की घटना हुई थी. इसके बाद पटना के सिविल कोर्ट की सुरक्षा के लिए गेट पर मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया था. एक बार फिर से भागलपुर में हुई घटना के बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. सिविल कोर्ट के दोनों गेट पर दो-दो जवानों की और तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही कोर्ट परिसर में अंदर संदिग्ध होने पर चेकिंग की जा रही है.
अभी नहीं की जाती है ठीक से चेकिंग
हालांकि अभी भी सिविल कोर्ट परिसर के अंदर प्रवेश करने के दौरान पूरी तरह चेकिंग नहीं हो पा रही है. कई लोग बिना चेकिंग के ही अंदर प्रवेश कर जा रहे हैं. अभी भी महिलाओं की चेकिंग सही ढंग से नहीं हो पा रही है. अधिकतर मामले ऐसे होते है, जिसमें विस्फोट में महिलाओं की संलिप्तता होती है.कोर्ट गेट पर पुरुष कांस्टेबल के साथ ही महिला कांस्टेबल और भी बढ़ाने की आवश्यकता है.
कोर्ट की सुरक्षा को लेकर बैठक
सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कैसे चाक-चौबंद हो, इसको लेकर टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद द्वारा दिये गये सुझाव को लेकर गुरुवार को अधिवक्ता संघ के सभागार में बैठक हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि डीएसपी द्वारा दिये गये सुझाव पर अधिवक्ता अमल करेंगे और सुरक्षाकर्मियों को सहयोग करेंगे.
व्यवहार न्यायालय के दोनों गेट पर लगे मेटल डिटेक्टर से जांच करा कर ही परिसर में लोगों को प्रवेश कर जायेगा. वाहन गेट के बाहर ही लगाये जायेंगे. परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा गया है. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश एवं सचिव अरविंद कुमार सिन्हा ने की. बैठक में दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें