22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंग अब तक निकाल चुका है दो करोड़ रुपये

पटना : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कंकड़बाग शाखा में फर्जीवाड़ा करते पकड़े गये दिवाकर मंडल ने पूछताछ मेें बड़ा खुलासा किया है. उसने अब तक करीब दो करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े की बात कबूल की है. उसका बिहार से लेकर दूसरे राज्यों में भी बड़ा नेटवर्क है. गैंग में करीब तीन दर्जन सदस्य हैं, […]

पटना : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कंकड़बाग शाखा में फर्जीवाड़ा करते पकड़े गये दिवाकर मंडल ने पूछताछ मेें बड़ा खुलासा किया है. उसने अब तक करीब दो करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े की बात कबूल की है. उसका बिहार से लेकर दूसरे राज्यों में भी बड़ा नेटवर्क है. गैंग में करीब तीन दर्जन सदस्य हैं, जिनके बारे में पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है. फिलहाल पटना पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है और पटना में अलग-अलग बैंकों में मौजूद उसके सभी 14 बैंक खाते को सीज कर दिया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर दोबारा पूछताछ करेगी.
दरअसल, दिवाकर मंडल के नाम से फर्जीवाड़ा करने वाले इस शख्स का असली नाम गुलशन कुमार है. यह दिवाकर मंडल के नाम से फर्जी आइडी प्रूफ बनवाकर पटना में बैंक एकाउंट खोलवाने में सफल हो गया था. यह बैंकों में लगे चेक बॉक्स पर नजर रखता था.
यहां से चेक चोरी कर उस पर अपना नाम व एकाउंट नंबर लिख देता था. इससे चेक क्लियर होने पर पैसा उसके खाते में आ जाता था. पुलिस की जांच में पता चला है कि अब तक वह दो कराेड़ रुपये फर्जीवाड़ा करके निकाल चुका है. उसका बड़ा नेटवर्क है और उसके गैंग से जुड़े लोग यूपी, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में काम करते हैं. पुलिस दूसरे राज्यों के नेटवर्क का पता लगा रही है. दिवाकर ने पत्रकार नगर थाने के महात्मा गांधी नगर में भाड़े पर मकान लिया. इसके बाद बिजली बिल और फर्जी किरायानामा बनवाकर उसने वोटर आइडी बनवा लिया था.
क्या है मामला : पटना के शेखपुरा का रहने वाला कोई व्यक्ति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शेखपुरा शाखा में कोलकाता के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक के नाम से 4.38 लाख रुपया का चेक जमा किया था. इसको दिवाकर मंडल ने चेक बॉक्स से निकाल लिया था और अपने एकाउंट में क्लियर कराने के लिए कंकड़ाबग की बैंक शाखा में लगाया था. चेक क्यिलयरेंस के लिए कोलकाता शाखा को मिला, तो ओवर राइटिंग देखकर कंकड़बाग के शाखा प्रबंधक को खाताधारक के गड़बड़ होने की आशंका जाहिर की. इधर बुधवार को वह अपने खाते से पैसे विड्राल करने पहुंचा, तो पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें