22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिक्रम में 60 व बिहटा में 62 प्रतिशत मतदान

पंचायत चुनाव . दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण, बिक्रम व बिहटा प्रखंडों के 577 बूथों पर डाले गये वोट पटना : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को पटना के दो प्रखंडों बिक्रम और बिहटा में वोट डाले गये. दाेनों प्रखंडों के सभी 577 बूथों पर 2.68 लाख मतदाताओं में से 60 प्रतिशत से […]

पंचायत चुनाव . दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण, बिक्रम व बिहटा प्रखंडों के 577 बूथों पर डाले गये वोट
पटना : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को पटना के दो प्रखंडों बिक्रम और बिहटा में वोट डाले गये. दाेनों प्रखंडों के सभी 577 बूथों पर 2.68 लाख मतदाताओं में से 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी बूथों पर सुबह सात बजे से वोटरों की कतारें लग गयी थीं, जो शाम पांच बजे तक अपना वोट दे कर निकले.
छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान के बाद बिक्रम प्रखंड के लिए पार्वती हाइस्कूल तथा बिहटा प्रखंड के लिए केला गोदाम, बाजार समिति राघोपुर में स्थित वज्रगृह में मतपेटियां रखी गयी हैं. बिहटा के 1766 और बिक्रम के 1175 उम्मीदवारों का भाग्य अब इन्हीं मतपेटियों में कैद हो गया है. चुनाव के बाद अब मतगणना दो जून को होगी.
पुख्ता रही सुरक्षा व्यवस्था
प्रशासन ने दोनों प्रखंडों के सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित करते हुए वहां पुलिस और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की थी. दोनों प्रखंडों में 2308 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी दी गयी थी इसके साथ ही 47 सेक्टर मजिस्ट्रेटों, नौ जोनल मजिस्ट्रेटों और दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी थी.
इसके अलावा हर बूथ पर चार से लेकर दस पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई थी. गरमी में मतदाताओं को ज्यादा देर तक खड़ा नहीं होना पड़े, इसके लिए दोनों प्रखंडों के हरेक बूथ पर दो वोटिंग कंपार्टमेंट बनाये गये थे. इसके साथ ही प्रशासन ने गरमी को देखते हुए हर बूथ पर पानी और शेड की व्यवस्था की थी.
हर पंचायत पर अधिकारी के साथ अर्धसैनिक बलों को जिम्मेवारी
पंचायत के हरेक बूथों पर पैनी नजर रखने के िलए जिला प्रशासन ने हरेक पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की थी ताकि एक एक बूथ पर नजर रखी जा सके.
प्रत्येक बूथ पर मतदान दल के अलावा अर्धसैनिक बल थे जिनकी प्रतिनियुक्ति मानकों से ज्यादा की गयी. इसी कारण सभी बूथ अति संवेदनशील घोषित किये गये थे. मतदाताओं को सुरक्षा व भयमुक्त होकर मतदान करने के िलए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर थी. एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ व सीओ के अलावा जिलास्तरीय अधिकारियों की पूरी टीम निगरानी में लगी रही.
पंचायत चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. कहीं से भी फर्जी मतदान की खबर नहीं अायी, दो जगहों पर गड़बड़ी की अफवाह आयी, जिसे तुरंत ही शांत करा दिया गया. आम मतदाताओं की इस गरमी के बावजूद साठ फीसदी से ऊपर भागीदारी देखने को मिली. हम बाकी चरणों में भी मतदाताओं को घर से ज्यादा -से -ज्यादा संख्या में बाहर आकर वोट करने की अपील करते हैं. संजय कुमार अग्रवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें