पटना : दिल्ली से पटना आ रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की एक बोगी (एस-10) टुंडला व कानपुर स्टेशनों के बीच स्थित फफुंद स्टेशन पर पटरी से उतर गयी. अचानक हुए इस हादसे के बाद पूरी ट्रेन में झटका लगा और यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.
हालांकि उस बोगी में सवार किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. रेल प्रशासन देर रात तक उस बोगी को ट्रेन से अलग करने में लगा था. उस लाइन पर काफी देर तक अन्य ट्रेनों का परिचालन भी बंद रहा. घटना रात के 10.30 बजे रात्रि के आसपास की है.
* कैसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन फफुंद स्टेशन पर धीरे-धीरे लूप लाइन में इंट्री कर रही थी. इसी बीच किसी कारणवश स्लीपर बोगी एस-10 पटरी से उतर गयी. यह बोगी पेंट्री कार की बगल में थी. इस बोगी के पीछे भी कई अन्य बोगियां थीं. लेकिन किसी भी बोगी में यात्रियों को कुछ भी नुकसान नहीं हुआ. ट्रेन के धीमी गति में होने के कारण कुछ दूरी पर जाकर ट्रेन को रोक दिया गया. अगर ट्रेन स्पीड में होती, तो बड़ी घटना हो सकती थी.
* टुंडला व कानपुर के बीच फफुंद स्टेशन पर हादसा
* बाल-बाल बचे कई यात्री, कोई क्षति नहीं
* काफी देर बंद रहा अन्य ट्रेनों का भी परिचालन