घटना. मालसलामी थाना क्षेत्र के िरकाबगंज मुहल्ले में हुई घटना
Advertisement
तीन युवकों की हुई रहस्यमय मौत
घटना. मालसलामी थाना क्षेत्र के िरकाबगंज मुहल्ले में हुई घटना पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मुहल्ले में मंगलवार की रात तीन लोगों की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. परिवारवाले भी अब यही कह रहे हैं कि बीमारी […]
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मुहल्ले में मंगलवार की रात तीन लोगों की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. परिवारवाले भी अब यही कह रहे हैं कि बीमारी से मौत हुई है. हालांकि, पुलिस प्रशासन भी इस बात से इनकार कर रहा है. परिजनों ने पुलिस से बचने के लिए तीनों शव का दाह- संस्कार कर दिया है. मुहल्ले व परिवार में फैली चर्चा के मुताबिक सोमवार की रात रिकाबगंज मुहल्ले में रहनेवाले 35 वर्षीय अशोक दास, 37 वर्ष के मनोज राय व लगभग 40 वर्ष के उमाशंकर राय उर्फ उमय राय मालसलामी थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के समीप स्थित एक ढाबा मे शराब पी और खाना खाया. वहां से तीनों घर लौटे है.
घर आने के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिवार के लोग अशोक दास को एनएमसीएच लेकर गये, जबकि मनोज व उमाशंकर को निजी उपचार केंद्र में परिजनों ने भरती कराया. इलाज के क्रम में ही रात को तीनों की मौत हो गयी. तीनों की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस का लफड़ा नहीं बढ़े, इसके लिए मंगलवार की रात को मनोज का शव दीदारगंज के पास स्थित श्मशान घाट पर दाह- संस्कार कर दिया गया. बुधवार को तड़के अशोक व उमा शंकर के शवों का दाह- संस्कार कर दिया गया. दाह -संस्कार के बाद जब यह बात फैली तो सूचना पाकर मौके पर मालसलामी व दीदारगंज व अन्य थानों की पुलिस के साथ ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद
, फतुहा डीएसपी अनोज कुमार व सिटी डीएसपी हरिमोहन शुक्ला व एसडीओ योगेंद्र सिंह भी मामले में सत्यता जांचने के लिए पहुंचे. पुलिस सूत्रों की मानें , तो शराब के कारोबार से जुड़े तीन संदिग्ध लोगों को पुलिस दल ने हिरासत में लिया है. हालांकि, पूरे मामले में परिवारवाले भी कुछ खुल कर नहीं बोल रहे हैं. रिश्तेदार बिंदा राय ने बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से तीनों दोस्तों की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले में तफतीश करने व जहरीली शराब कांड की घटना से इनकार कर रही है.
बीमारी से हुई तीनों की मौत : एसएसपी : पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज में हुई तीन लोगों की मौत के मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज का कहना है कि तीनों की मौत बीमारी से हुई है. एसएसपी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अशोक की टीबी से मौत हुई है, वहीं उमाशंकर की मौत लीवर में ज्यादा पानी आने व हर्ट की बीमारी से मनोज की मौत हुई है. एसएसपी के अनुसार जहरीली शराब पीने से हुई मौत की उठी अफवाह पर भी पुलिस टीम को जांच -पड़ताल का आदेश दिया गया है. इसकी भी सत्यता जांचने का कार्य पुलिस ने शुरू कर दिया है. इसी मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement