दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट ,सात लोग हुए जख्मी
दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त पुलिस रख रही है नजर दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहरा कचहरी निवासी व पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी ओंकरनाथ शर्मा व हरेंद्र सिंह के बीच चुनावी रंजिश में बुधवार की सुबह में जम कर हो गयी. मारपीट में दोनों ओर से सात […]
घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त
पुलिस रख रही है नजर
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहरा कचहरी निवासी व पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी ओंकरनाथ शर्मा व हरेंद्र सिंह के बीच चुनावी रंजिश में बुधवार की सुबह में जम कर हो गयी. मारपीट में दोनों ओर से सात लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी मुकेश, बंटी, सोनू व रवींद्र को पीएमसीएच भेज दिया.
इस संबंध में दोनों ओर से नामजद मामला दर्ज कराया गया है़ इस घटना के बाद गुटों में तनाव व्याप्त है़ घटना के बारे में पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी ओंकरनाथ शर्मा ने बताया कि चुनाव के दिन 24 तारीख को बूथ नंबर सात पर जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं थे,
उनलोगों ने भी वोट दिया था. इसको लेकर श्री शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग, जिलाधिकारी, एसडीओ व बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी से लिखित शिकायत कर बूथ नंबर सात का मतदान रद्द करने की मांग की थी.ओंकरनाथ शर्मा ने आरोप लगाया कि इसी को लेकर पंसस प्रत्याशी हरेंद्र सिंह अपने समर्थकों रवींद्र , राजू, बबन , सोनू कुमार , योगेंद्र सिंह, संजीव, राजीव, योगेंद्र महतो व चंदन समेत चार-पांच लोगों के साथ पिस्तौल व रॉड लेकर उनके घर पर हमला कर दिया़
इसके बाद उन्हें मारने लगे़ इस पर पत्नी पुष्पा देवी (50) व पुत्र अमरीश कुमार (22) बचाने आये, तो उन्हें भी रॉड व पिस्तौल के बट से मार कर जख्मी कर दिया़ पड़ोसी मुकेश(30) व उसके भाई विकास उर्फ बंटी (23) बीचबचाव कराने आये , तो उनको भी पिस्तौल व रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया़ वहीं, जख्मी हरेंद्र सिंह ने बताया कि रवींद्र सिंह व सोनू शर्मा ने पंचायत चुनाव में ओंकर को वोट नहीं दिया था वे लोग उसके घर की ओर से आ रहे थे
कि ओंकर नाथ, उसके पुत्र अमरीश, रंजन कुमार व बंटी समेत अन्य ने हमला कर दिया, जब वे बचाने गये, उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि दोनों ओर से नामजद मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़ साथ ही गांव में तनाव देखते हुए पुलिस नजर रख रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement