Advertisement
प्रत्याशी नहीं कर रहे आचार संहिता का पालन
फतुहा : प्रखंड में पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार जारों पर है. प्रत्याशी धूप की परवाह किये बिना घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन इन सब बातों में चौकाने वाली बात यह है कि प्रत्याशी पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता की अनदेखी कर मतदाताओं को प्रलोभन देकर मत लेने में गुरेज नहीं कर […]
फतुहा : प्रखंड में पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार जारों पर है. प्रत्याशी धूप की परवाह किये बिना घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन इन सब बातों में चौकाने वाली बात यह है कि प्रत्याशी पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता की अनदेखी कर मतदाताओं को प्रलोभन देकर मत लेने में गुरेज नहीं कर रहे हैं. कहीं मंदिर निर्माण के नाम पर, कहीं पगडंडी तो कहीं चापाकल गड़वाना शामिल है.
प्रत्याशियों द्वारा बड़े पैमाने पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग छपवाकर सार्वजनिक जगह पर चिपकाया जा रहा है. प्रत्याशी अपने क्षेत्र के विद्यालय, अस्पताल, मंदिर, मसजिद पर भी बैनर पोस्टर चिपकाकर प्रचार प्रसार में लगे हैं. वहीं लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ गांव-गांव जाकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए कई क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं.प्रत्याशी वोटर को लुभाने के लिए खैरात के रुप में कई कार्य अपनी राशि से कराने में जुटे हैं.
पूरे मामले में पूछे जाने पर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्याशी सिर्फ अपने घर, चुनावी कार्यालय व अनुमति प्राप्त वाहन पर ही प्रचार सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पर नजर रखने के लिए टीम गठित की गयी है. जो प्रत्याशी आचार संहिता का पालन नहीं करेंगे उस पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement